चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी शाओमी ने अपना प्रीमियम स्‍मार्टफोन ब्रांड शाओमी मी ए2 भारत में लॉन्‍च किया है। तकनीक और फीचर्स के मामले में यह फोन वाकई सबको पीछे छोड़ने वाला है।

शाओमी मी ए2 के स्पेशिफिकेशंस
कानपुर। इस फोन में 5.99 इंच डिस्प्ले, 1080 2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 4जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज, 660 क्वालकम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 8.1 एंड्रॉयड ओरियो, 20 एमपी फ्रंट कैमरा, 12+20 एमपी डुअल रियर कैमरा, 3000 एमएएच बैटरी, कीमत: 16999 रुपये

हेडफोन जैक की बजाय टाइप सी डॉंन्गल पर चलेगा ऑडियो
शाओमी मी ए2 का डिजाइन प्रीमियम फोन का एहसास देता है। मेटल यूनीबॉडी वाले इस फोन में 5.99 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। डिस्प्ले ब्राइट और व्यूइंग एंगल भी अच्छा है। इस फोन की ऐजेस कर्व्ड हैं, जिससे हाथों में ग्रिप करने में परेशानी नहीं होती है। हालांकि फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं है, लेकिन बता दें कि इस फोन में स्पीकर या हेडफोन कनेक्ट करने के लिए लेटेस्ट तकनीक वाले यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि टाइप-सी पोर्ट डेटा ट्रांसफर के लिए बहुत अहम है और इसकी स्पीड नॉर्मल यूएसबी पोर्ट से बहुत ज्यादा यानि करीब 10 जीबीपीएस के आसपास होती है।

मल्टीटास्किंग में माहिर है यह फोन
इस फोन में रियर कैमरा उभरा हुआ है, अगर बिना कवर के इस्तेमाल करते हैं, तो फिर स्क्रैच पड़ सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इसमें आपको प्योर एंड्रॉयड मिलता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, एड्रेनो 512 जीपीयू, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। इसमें माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट नहीं मिलेगा। परफॉर्मेंस की बात करें, तो मल्टीटास्किंग में किसी तरह की परेशानी नहीं होती है। हैवी गेम भी आराम से प्ले कर सकते हैं। हालांकि फोन थोड़ा गर्म जरूर होता है। फिंगरप्रिंट सेंसर फास्ट है और तेजी से फोन को अनलॉक करता है।

फ्रंट और रियर कैमरे दोनो हैं 20 मेगापिक्सल
फोन में रियर पर एफ/1.75 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 20 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा है। फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा है। कैमरा एप में बहुत सारे मोड मिलते हैं। मैनुअल मोड में आप व्हाइट बैलेंस, फोकस, शटर स्पीड और आईएसओ को कंट्रोल कर पाएंगे। रियर कैमरे से आउटडोर में ली गई तस्वीरें डिटेल के साथ आती हैं और कलर्स रीप्रोडक्शन भी बेहतर रहता है। कैमरा एप खुद ही एचडीआर मोड में स्विच हो जाता है। सेल्फी भी डिटेल के साथ शार्प आती हैं। कम रोशनी में भी अच्छी सेल्फी सकते हैं। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है, जो एक दिन आराम से चली जाती है। आप क्वालकॉम क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ आने वाले चार्जर का इस्तेमाल कर सकते हैं। बजट रेंज में स्टॉक एंड्रॉयड अनुभव लेना चाहते हैं कि यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट लेना है बड़ा आसान, बस यह तरीका जान लीजिए

अब स्मार्टफोन की पूरी स्क्रीन ही बन जाएगी फिंगर सेंसर! इस टेक्नोलॉजी का है कमाल

Posted By: Chandramohan Mishra