चीन की बड़ी स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi Mi5 स्मार्टफ़ोन को लेकर एक बार फिर जानकारी लीक हुई है। एक ऑनलाइन रिसेलर वेबसाइट गियरबीस्ट पर इसकी इमेज व स्‍पेसिफिकेशन लिस्ट हुए हैं। कहा जा रहा है कि यह स्‍मार्टफोन 20 या 21 फरवरी को फाइनली लॉन्‍च हो जाएगा।


कई सारे खास फीचर्स
Xiaomi Mi5 स्मार्टफ़ोन पिछले लंबे समय से बाजार में छाया है। इसकी लॉन्िचंग को लेकर कई बार लीक की खबरें आ चुकी हैं। ऐसे में इस बार फिर एंड्राइडहेडलाइंस डॉट कॉम ने दावा किया है कि एक ऑनलाइन रिसेलर वेबसाइट गियरबीस्ट पर यह लिस्ट हुआ है। इस लिस्टिंग में इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में भी काफी जानकारी दी गई है। चीनी सोशल ने​टवर्किंग वेबसाइट वेइबो पर लीक जानकारी की मानें तो यह Mi5 स्मार्टफ़ोन 20 या 21 फरवरी को लॉन्च हो जाएगा। वहीं अब तक लीक हुई जानकारियों पर नजर डालें तो इस स्मार्टफोन में कई सारे खास फीचर्स उपभोक्ताओं को मिलेंगे। इसमें कंपनी ने कैमरे से लेकर बैटरी हर चीज जबर्दस्त दी गई है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा यूएसबी टाइप-C पोर्ट भी होगा। इतना ही नहीं  Xiaomi Mi5 स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर पर चलने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। डिवाइस में 4 GB रैम और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 GPU भी दिया जा रहा है।एंड्रायड 5.1.1.पर


कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 5.3 इंच का qHD डिस्प्ले दिया गया है, जो 1440*2560 पिक्सल की रेजॉल्यूशन क्वालिटी वाला होगा। यह एंड्रायड 5.1.1.पर काम करेगा। स्मार्टफोन में डुअल LED फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। जिससे काफी बेहतर पिक्चर्स क्िलक की जा सकेंगी। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 16 GB या 64 GB इंटरनल मेमोरी होने की बात भी सामने आ रही है।  Xiaomi Mi 5 स्मार्टफोन में बैटरी भी काफी जबर्दस्त होगी। इसमें 3030 mAh की बैटरी दी जा रही है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि  Xiaomi Mi 5 में  4जी, 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस आदि की सुविधा भी इसमें मिलेगी।

inextlive from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra