जियाओमी 12 मार्च को भारत में रेडमी 2 लांच कर सकता है. इसके लिए कंपनी ने अपनी साइट पर अभी से माहौल बनाना शुरू कर दिया है. अपनी ऑफिसियल साइट पर कंपनी ने एक वर्ड पजल में तीन शब्‍द खोजने पर कस्‍टमर्स को प्रियोरिटी देने की बात कही है. चीनी फोन कंपनी ने फेसबुक और ट्वीटर पर जोरदार प्रचार अभियान छेड़ दिया है.

फोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशनंस  
अब इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Redmi 2 की स्क्रीन 4.7 इंच और HD IPS डिस्प्ले पर 312ppi के साथ रेजोल्यूशन 1280X720 है. फोन 64 bit 1.2GHz क्वालकम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर पर रन करता है. इसके साथ ही इसपर आपको मिलेगी 1 GB की रैम और एड्रैनो 360 जीपीयू. इतना ही नहीं इसपर आपको 8 GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिलेगी जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 32 GB और एक्सपेंड कर सकते हैं.  
कैमरा और कनेक्टिविटी पर एक नजर
डुअल सिम वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.4 KitKat पर Xiaomi की खुद की MIUI 6 skin पर रन करता है. इस फोन में कैमरे पर गौर करें तो इसपर आपको मिल रहा है 8 MP का रियर कैमरा और 2MP का फ्रंट कैमरा. फोन को पावर देती है 2200mAh बैट्री. कनेक्टिविटी के लिए इसपर मिलेगा वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस के अलावा 4G LTE (TDD/FDD) का नेटवर्क सपोर्ट भी. पीले, गुलाबी, हरे, सफेद और काले रंगों में से इस फोन को आप अपने पसंदीदा कलर में चुन सकते हैं.
स्पेसिफिकेशन की एक झलक

Model

Xiaomi Redmi 2

Sim

Dual Sim

Display

4.7 inch, 1280x720 pixels IPS display

Memory

1GB RAM, 8GB internal memory, micro SD card up to 32GB

Connectivity

4G LTE/3G, WiFi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.0, GPS

Camera

8MP rear camera with LED Flash, 2MP front-facing camera

OS

MIUI v6 on top of Android 4.4 (KitKat)

CPU

1.2 GHz quad-core Qualcomm Snapdragon 410 (MSM8916 ) 64-bit processor

GPU

Adreno 305

Battery

2200 mAh battery

Price

Rs. 7, 100 on Sale

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Satyendra Kumar Singh