जिओमी ने अपना नया स्मार्टफोन Redmi 1S इंडिया में लांच कर दिया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन मंगलवार शाम छह बजे से शुरू हो जाएगा और दो सितंबर से सेल शुरू हो जाएगी. अच्छी खबर यह है कि इसकी कीमत सिर्फ 5999 रुपये है. जानिए क्या हैं इस सुपर सस्ते स्मार्टफोन की खूबियां.

डिस्प्ले और प्रोसेसर
एक बजट स्मार्टफोन होने के बावजूद  Redmi 1S हाई क्वालिटी स्पेसिफिकेशन वाला स्मार्टफोन है. इसका 4.7 इंच एचडी डिस्प्ले,एक जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 64 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है. Redmi 1S  1.6GHz क्वैडकोर स्नैपड्रैगन पावर्ड स्मार्टफोन है. इसमें एंड्रॉइड 4.3 जेली बिन ओएस है.

बैट्री और कैमरा

इसमें आठ मेगापिक्सेल का रियर कैमरा विद एलईडी फ्लैश और 1.6 का फ्रंट कैमरा है. इसके साथ ही 2000mAh  की बैट्री कैपेसिटी है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस के लिए इसमें 2जी, 3जी, ब्लूटूथ, वाईफाई और माइक्रो यूएसबी है. अगर इस प्राइस रेंज में देखें तो Redmi 1S अपने राइवल्स से बेहतर साबित होता है. फिर चाहे वो स्क्रीन और डिस्प्ले हो या प्रोसेसिंग स्पीड. Redmi 1S लांच के दौरान जियोमी के ह्यूगो बर्रा ने कहा कि चेन्नई, गुड़गांव, मुंबई और हैदराबाद में स्पेशल सर्विस सेंटर खोले जाएंगे. इसलिए Redmi 1S को दूसरे बजट स्मार्टफोनों के लिए खतरे की घंटी की तरह देखा जा रहा है. हालांकि कंपनी अभी तक एक हेल्दी डिमांड-सप्लाई रेशियो मेनटेन नहीं कर पाई है.
Xiaomi Redmi 1S Specification
Display- 4.7 inch HD
OS- Android 4.3 Jelly Bean
Processor- 1.6GHz quad core Snapdragon
RAM and memory- 1GB RAM, 16 GB memory(expandable by 64 GB)
Camera- 8MP rear camera with LED flash, 1.6 MP front camera
Connectivity options- 2G,3G,WiFi.Bluetooth,micro USB
Battery - 2000mAh
Price- 5,999 rs

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra