स्कूल्स में बच्चों के पढ़ाई के लेवल पर चिंता

Schools में बच्चों के ड्रॉपआउट की प्रॉŽलम से निपटने पर हुई बात, शामिल हुए कई स्कूल्स के प्रिंसिपल्स

स्कूल्स में बच्चों के पढ़ाई के लेवल पर चिंता जताई गई, रुचि नरेंद्रन ने भी रखी अपनी बात
 बच्चे स्कूल तक नहीं पहुंच रहे। रुरल के साथ ही अरबन एरिया में भी काफी संख्या में ऐसे घर हैं जहां पढ़ाई का माहौल नहीं। दुख की बात है कि फिफ्थ क्लास के बच्चे सेकेंड क्लास की बुक्स नहीं पढ़ पाते। ये बातें सामने आईं एक्सएलआरआई के प्रभु हॉल में ऑर्गेनाइज हुए सेमिनार में। इसका टॉपिक था ‘एजुकेटिंग इंडिया : कॉलेबरेटिव इंटरवेंशन टू इंश्योर एवरी चाइल्ड इन स्कूल’। इस मौके पर प्रोग्राम की चीफ गेस्ट रुचि नरेंद्रन ने कहा कि हर बच्चा स्कूल जाए इसकी जिम्मेवारी गवर्नमेंट के साथ ही सोसायटी की भी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए पेरेंट्स को आगे आना होगा। इस मौके पर सभी का वेलकम करते हुए एक्सएलआरआई के डायरेक्टर फादर ई अब्राहम ने कहा कि सभी बच्चे स्कूल तक पहुंचे इसके लिए माहौल बनाना होगा और सभी को साथ मिलकर काम करना होगा।

Primary level पर काफी संख्या में बच्चे स्कूल से बाहर
सेमिनार के दौरान सजेशन फॉर स्मॉल ग्रुप एक्टिविटीज ऑर्गेनाइज हुआ। इस दौरान 8 टॉपिक पर मोडेरेटर्स और स्टूडेंट्स के बीच डिस्कशन हुआ। इस दौरान बात सामने आई कि 2009 तक झारखंड में प्राइमरी लेवल पर 15 परसेंट से ज्यादा बच्चे स्कूल से बाहर थे। इसके अलावा यह भी बताया गया कि कंट्री लेवल पर 2.38 मिलियन टीचर्स प्राइमरी स्कूल्स के लिए हैं। इनमें लगभग 23 परसेंट पारा टीचर्स हैं। झारखंड में प्राइमरी स्कूल्स के लिए कुल 52 हजार टीचर्स हैं जिनमें फुल टाइम टीचर्स सिर्फ 14 हजार यानी 30 परसेंट से भी कम हैं। 70 परसेंट से ज्यादा पारा टीचर्स हैं। एनजीओ से टीचर्स के डेवलपमेंट के लिए काम करने और स्टूडेंट्स को इकोनॉमिक सपोर्ट करने की बात कही गई।
ये हुए शामिल

सेमिनार में शामिल होने वालों में एक्सएलआरआई के डायरेक्टर रुचि
नरेंद्रन, फादर ई अब्राहम, स्टेट एजुकेशन डिपार्टमेंट के प्रमोद सिन्हा, तारापोर स्कूल के ट्रस्टी बेली बोधनवाला, डीबीएमएस
स्कूल के ट्रस्टी बी चंद्रशेखर, एजुकेशनिस्ट ललिता सरीन, बीके तिवारी, सुनिल ठाकुर, डीबीएमएस की प्रिंसिपल रजनी शेखर, केएसएमएस की प्रिंसिपल निधि शुक्ला, केपीएस कदमा की शरत चंद्रण, सीएसआईआर एनएमएल की सीनियर प्रिंसिपल मिता तरफदार, जुस्को स्कूल साउथ पार्क की शोभना डे, एडीपीओ प्रकाश कुमार और रोटेरियन वर्षा चांद थे। इस सेमिनार को ऑर्गेनाइज करने में एक्सएलआरआई के अलावा जुस्को एजुकेशन मिशन और रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर का योगदान रहा।

स्कूल तक बच्चे क्यों नहीं पहुंच पाते। आरटीई के तहत बीपीएल केटेगरी के स्टूडेंट्स के एडमिशन लेने के बाद की क्या स्थिति है। आदि पर चर्चा हुई।
- शरद शरीन
कन्वेनर

 

Report by : jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive