जोलो ने दो नए स्‍मार्टफोन लांच किए हैं. कंपनी ने इन डिवायसों को q600s और q1200 के नाम से लांच किया है. कंपनी ने इन दोंनों डिवाइसों को स्‍नेपडील पर अवेलेबल कराया है. आइए जानें इन डिवायसों के बारे में...


जोलो Q600s इस स्मार्टफोन को 8499 रुपये में स्नेपडील से परचेज किया जा सकता है. कंपनी ने इस डिवाइस में 4.5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन है जो 960x540p रेजुलेशन की आउटपुट क्वालिटी देती है. यह फोन एंड्रॉयड के जेलीबीन वर्जन को यूज करता है हालांकि कंपनी इस फोन के लिए एंड्रॉयड किटकैट अपग्रेड अवेलेबल कराएगी. इस फोन में फास्ट प्रोसेसिंग स्पीड के लिए 1.2Ghz क्लॉक स्पीड वाला क्वाडकोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है. इसके साथ ही आपके फोन में 4 जीबी इंटरनल मेमोरी है. इस डिवाइस की मेमोरी को एक्सपेंड किया जा सकता है. इस फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो एलईडी लाइट से सर्पोटेड है. फोन में फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है्. जोलो Q1200
इस स्मार्टफोन को 14999 रुपये में स्नेपडील से प्राप्त किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले है जो 1280x720p रेजुलेशन का वीडियो आउटपुट देती है. इस फोन की स्क्रीन में कॉर्निंग गौरिल्ला ग्लास 3 का यूज हुआ है जिससे फोन की डिस्प्ले ब्रेक होने और स्क्रेचेज होने की प्रॉब्लम नही होती है. यह फोन 1.3GHz क्लॉक स्पीड वाले प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस है. इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 2000mAh की बैटरी लगी है और 3G नेटर्वक को सर्पोट करता है.Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra