जोलो ने फैबलेट सिरीज में अपनी नई डिवाइस Q2500 पॉकेटपैड लांच कर दी है. कंपनी ने इस डिवाइस को 14999 रुपये में उतारा है. यह फैबलेट1.3GHz क्‍वार्ड कोर प्रोसेसर 1 जीबी रैम माली 400 जीपीयू से लैस है.


गेम खेलने के लिए होगा परफेक्ट यह डिवाइस में माली 400 जीपीयू यानी ग्राफिकल प्रोसेसिंग यूनिट होगी. जीपीयू की मदद से आप हाई-डेफिनेशन गेम्स जैसे सब-बे सर्फर, टेम्पल रन ओजेड और फास्ट रेसिंग गेम्स आसानी से खेल पाएंगे. यह फैबलेट1.3GHz क्वार्ड कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, एंड्रॉयड जेली बीन से लैस होगी. इस डिवाइस में 6 इंच की एचडी स्क्रीन है. कैमरा है पावरफुल इस डिवाइस में बीएसआई सेंसर से लैस 8 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा. कंपनी का दावा है कि डिवाइस का कैमरा अच्छी पिक्चर्स क्लिक करने के लिए डिजाइंड है. इस फैबलेट में सीन डिटेक्शन, एचडीआर, फेस रिक्गनिशन, पेनोरामा और जिओ-टैगिंग जैसे स्पेशल फीचर्स हैं. 40 घंटे तक चलेगी बैटरी कंपनी का कहना है कि 3000mAh से लैस यह डिवाइस 40 घंटे का टॉकटाइम देगी. यह डिवाइस 2 जी कनेक्शन यूज करने पर 600 घंटे का स्टेंडबाई टाइम दे सकती है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh