जोलो ने क्यू3000 स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च कर दिया है. ये फोन फैबलेट कैटेगरी में आता है. डुअल-सिम सपोर्ट करने वाले इस फैबलट का प्राइस है Rs. 20999.


जोलो क्यू3000 में मिल रहा है 1920x1080 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन के साथ 5.7 इंच का फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले. इसके डिस्प्ले में 386 पीपीआई (पिक्सल्स/इंच) पिक्सल्स डेंसिटी है, जो एप्पल आईफोन 5एस (326 पीपीआई) से ज्यादा और सैमसंग गैलक्सी नोट 3 (386 पीपीआई) के बराबर है. यानि कह सकते हैं कि इस फोन में मिलेगा बेहतरीन डिस्प्ले.इसके अलावा इस फोन में मिलेगी 2जीबी रैम के साथ 16जीबी इंटर्नल मेमोरी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन में 1.5गीगाहर्ट्ज क्वैडकोर प्रोसेसर है जिससे मिलेगी आपको फास्ट प्रोसेसिंग और 4000एमएएच बैटरी. ये फोन एंड्रोइडV4.2 जेलीबीन पर काम करता है. इस फोन में एएफ बीसीआई 2सेंसर के साथ मिल रहा है 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और एलईडी फ्लैश, बीएसआई सेंसर के साथ मिल रहा है 5मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा.
Key features of Xolo Q300

Display: 5.7” 1920x1080FHD IPS Processor: 1.5 GHz Quad Core RAM: 2 GB RAM Internal Memory: 16 GB Internal Memory External Memory: MicroSD (up to 32GB) Camera/Flash: 13 MP AF Rear BSI 2 + 5 MP Front with BSI / LED Flash Battery Capacity: 4000 mAh OS: Android Jelly Bean v4.2 Sensors: Accelerometer, Gyroscope, Magnetometer, Proximity, Ambient Light sensor XOLO Q3000 price: Rs 20,999 Posted By: Surabhi Yadav