जोलो ने एक नया 5 मेगापिक्‍सल कैमरे वाला किटकैट स्‍मार्टफोन लांच किया है. इस फोन का नाम q600s है. कंपनी ने इस फोन को 8499 रुपये में लांच किया है. इस फोन को स्‍नेपडील से परचेज किया जा सकता है. आइए जानें इस फोन के टेक्‍नीकल फेक्‍ट्स के बारे में...


फोन में है 5 मेगापिक्सल कैमराइस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है. इस फोन में रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लेश भी है जो लो लाइट शॉट्स में स्मार्टफोन युजर की हैल्प कर सकता है. इस स्मार्टफोन में सेल्फी क्लिक करने के लिए फ्रंट कैमरा वीजीए है. फोन में होगा एंड्रॉयड किटकैटइस फोन में एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन किटकैट मिलेगा. यह इस प्राइस रेंज में अवेलेबल फोनों जैसे मोटो ई और माइक्रोमैक्स यूनाइट 2 को कड़ी टक्कर देगा. इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड किटकैट के स्पेशल फीचर्स जैसे गूगल लांचर और कैमरा हैं. मेमोरी कार्ड स्लॉट भी मिलेगा
इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज सिर्फ 4 जीबी है हालांकि इस फोन के साथ एक्सटरनल मेमोरी स्लॉट अवेलेबल है. इस मेमोरी स्लॉट से इस फोन की मेमोरी इनक्रीज की जा सकती है. इस फोन में 2000mAh बैटरी है जो 400 घंटों का स्टेंडबाई टाइम और 11 घंटों का टॉकटाइम मिलेगा. फोन नही होगा हैंगइस स्मार्टफोन में 1.2GHz का प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है. इस टेक्नीकल स्पेसिफिकेशन के साथ फोन के हैंग होने की पॉसिबिलिटी कम हो जाती है. जोलो के इस स्मार्टफोन में 4.5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन है जो 960x540p रेजुलेशन की आउटपुट क्वालिटी देती है. चलेंगे दो-दो सिम


यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो 3G कनेक्शन को भी सर्पोट करता है. इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ और जीपीएस भी अवेलेलब है. इस डिवाइस को स्नेपडील से 7499 रुपये में खरीदा जा सकता है.Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra