जोलो ने अपना नया बजट स्‍मार्टफोन Q900T को ऑनलाइन अवेलेबल करा दिया है. इस फोन में 1.5Ghz का क्‍वाडकोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम लगी है. कंपनी ने इस फोन में एंड्रॉयड किटकैट लगाया है. आइए जानें इस फोन के बारे में...


डिजाइन है शानदारइस फोन के बैक कवर में मैटे फिनिश दी गई है. बैक कवर में कैमरे की ठीक नीचे लाइट कलर की एक स्ट्रिप दी गई है. फोन के फ्रंट को ग्लास पैनस से कवर किया गया है. फोन में 4.7 इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन है. फोन में है जेलीबीनइस फोन में एंड्रॉयड जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम है हालांकि फोन की टेक्नीकल कॉम्पिटेंसी के हिसाब से इस फोन में एंड्रॉयड का किटकैट वर्जन होने की पॉसिबिलिटी को भी एक्सप्लोर किया जा सकता था.कैमरे में है बीएसआई सेंसरइस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन के कैमरे में बीएसआई सेंसर लगा है. फोन के रियर कैमरे से 1080p रेजुलेशन का वीडियो शूट किया जा सकता है. फ्रंट कैमरे से 3G और वाईफाई यूज करके वीडियो कॉल्स की जा सकती है. बैटरी है जोरदार
इस फोन में 1800mAh की बैटरी लगी है. इस बैटरी से फोन यूजर्स 18 घंटे तक लगातार म्यूजिक और 5 घंटों तक वीडियोज एंजॉय कर सकते हैं. फोन में 384 घंटों का स्टेंडबाई टाइम और 13 घंटों का टॉकटाइम मिलता है.Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra