Meerut : फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए आतंकी हमले में कार्टूनिस्ट और अन्य पत्रकारों की मौत से पूरा विश्व समुदाय स्तब्ध है। वहीं, कुछ साल पहले कार्टूनिस्ट का सर कलम करने वाले को भ्क् करोड़ रुपये का इनाम देने संबंधी बयान से सुर्खियां बटोरने वाले उप्र के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी ने बुधवार को एक और विवादित बयान दे दिया।

पेरिस में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए याकूब ने कहा कि कार्टूनिस्ट के हत्यारे यदि उनसे इनाम मांगने आएंगे तो उसे इनाम दे देंगे। कुछ साल पहले डेनमार्क के एक समाचार पत्र में पैगंबर मोहम्मद साहब का आपत्तिजनक कार्टून छापने पर मुस्लिम समुदाय में तीखी प्रतिक्रिया हुई थी। इस दौरान में याकूब कुरैशी ने कार्टूनिस्ट का सर कलम करने वाले को भ्क् करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान किया था। बुधवार को पेरिस में एक मैगजीन कार्यालय पर हमले में एक कार्टूनिस्ट सहित अन्य लोगों के मारे जाने के बाद याकूब कुरैशी ने कहा कि पूर्व में आपत्तिजनक कार्टून बनाने वाला तो मर चुका है, लेकिन पेरिस में पैगंबर पर आपत्तिजनक कार्टून बनाने वाले कार्टूनिस्ट के हत्यारे यदि इनाम मांगने आते हैं तो वह भ्क् करोड़ रुपये इनाम देने को तैयार हैं।

Posted By: Inextlive