देश में टू व्‍हीलर बनाने वाली बड़ी कंपिनयों में गिनी जाने वाली यामाहा एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए एक खास बाइक की पेशकश की है। यामाहा मोटर इंडिया ने अब अपनी सल्यूटो सीरीज का एक नया एडिशन लॉन्‍च किया है। 125 सीसी इंजन के साथ लॉच हुई इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 54500 रुपये है। यह बाइक डिस्क ब्रेक के साथ उतारी गई है।


कलर काफी पसंद आएंगेदेश में मोटर साइकिल के क्षेत्र में यामाहा मोटर इंडिया एक बड़े ब्रांड के रूप में देखा जाता है। आज इसकी बाइक हर उम्र के लोगों के बीच पसंद की जा रही है। ऐसे में यामाहा मोटर इंडिया ने कल अपनी सल्यूटो सीरीज का एक नया एडिशन डिक्स ब्रेक के साथ मार्केट में उतारा है। इस बाइक में 125 सीसी का इंजन दिया गया है। इसके साथ ही इसकी एक्स-शोरूम कीमत 54,500 रुपये है। कपंनी ने इसे ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए चार नए रंगों, ग्लोरी ग्रीन, बोल्ड ब्लू, डैशिंग वाइट और मैजेस्टिक रेड में उतारा है। कंपनी का मानना है कि यह कलर लोगों को काफी पसंद आएंगे। कंपनी ने अपने इस एडिशन को देश के छोटे और जाम से तस्त्र शहरों के हिसाब से भी तैयार किया है। ताकि उन सड़कों पर भी इसका बैलेंस पूरी तरह से फिट रहे।


जाम में भी बेहतर नियंत्रण

इस संबंध में यामाहा मोटर इंडिया सेल्स के वाइस प्रेजिडेंट (सेल्स ऐंड मार्केटिंग) रॉय कुरियन का कहना है कि यह नई सल्यूटो में बाइक शौकीनों को काफी कुछ नया मिलेगा। सबसे खास बात तो यह है कि ‘नए सल्यूटो को शहर में ट्रैफिक की स्थिति को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह उन शहरों में भी ग्राहकों को पसंद आएगी जहां पर ट्रैफिक आदि की समस्या अधिक रहती है। जिससे इस बाइक पर जाम में भी गजब का नियंत्रण रखा जा सकता है। इसके साथ ही उनका कहना था कि सल्यूटो का यह नया एडिशन लॉन्च करने का उद्देश्य 125 सीसी सेगमेंट में कंपनी की बिक्री बढ़ाना है। यह सेगमेंट ग्राहकों को अपनी ओर खीचनें में सफल होगा। इसके साथ ही उन्होंने इसके कलर ग्लोरी ग्रीन, बोल्ड ब्लू, डैशिंग वाइट और मैजेस्टिक रेड के बारे में कहा कि यह युवाओं के साथ ही हर उम्र के लोगों पर बिल्कुल फिट बैंठेंगे।

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra