बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर के टिकटों की एडवांस बुकिंग 27 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर उमंग नरूला ने गुरुवार को यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के दौरान राज्यपाल को यह जानकारी दी। बता दें कि हेलीकॉप्टर की सर्विस देने वाली प्राइवेट कंपनियां अपने ऑफिसियल वेबसाइट के जरिये 27 तारीख के सुबह 10 बजे से एडवांस बुकिंग शुरू कर देंगी।


27 अप्रैल से शुरू होगी बुकिंगबाबा अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू हो रही है. इसके लिए अभी तक एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने एडवांस रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। इस यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर के टिकटों की एडवांस बुकिंग 27 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। इस बात की जानकारी श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर उमंग नरूला ने दी. उन्होंने बताया कि नीलग्रथ-पंजतरणी-नीलग्रथ के लिए दो प्राइवेट कंपनियां अपनी सर्विसेज देंगी। इसमें एक यात्री का सिर्फ एक ओर का किराया सभी टैक्सों को मिलकर 1600 रुपये होगा। तीसरी कंपनी पहलगाम-पंजतरणी-पहलगाम के लिए अपनी सेवाएं देगी। इसमें एकतरफा किराया सभी टैक्सों सहित 2751 रुपये होगा। बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से मिलेगा लिंक


उन्होंने कहा कि एयर सर्विसेज ट्रैफिक रेगुलेशन के पैरामीटर के तहत स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर तैयार किया गया है। उमंग नरूला के मुताबिक हेलीकॉप्टर की टिकटों की बुकिंग के लिए कंपनियों को लिंक श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से दिया जाएगा। बिना स्वास्थ्य प्रमाणपत्र के यात्रा की इजाजत नहीं

हेलीकाप्टर से यात्रा करने के लिए यात्रियों को बैंकों से एडवांस रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं होगी। उनकी टिकटों को ही यात्रा पर्ची माना जाएगा। खैर, बोर्ड ने यह भी साफ कर दिया है कि बिना स्वास्थ्य प्रमाणपत्र के किसी भी यात्री को यात्रा करने की अनुमति नहीं मिलेगी। इसके अलावा नरूला ने सभी हेलीकॉप्टर सर्विसेज वालों को सलाह दी है कि वे नियमों का पूरा पालन करें।

Posted By: Mukul Kumar