आपने अक्‍सर सुना होगा कि‍ हर रेलवे स्‍टेशन पर एक आवाज गूंजती है 'यात्रीगण कृपया ध्यान दें'। ये आवाज हमेशा एक सी लगती है। कई बार रोज सफर करने वाले लोगों के मन में सवाल भी उठते हैं क‍ि रेलवे स्‍टेशन बदल जाता है लेकि‍न ये आवाज नहीं बदलती है। हो सकता आपके मन भी ऐसा सवाल हो। ऐसे में आइए जानें कौन है इस आवाज के पीछे...


दैनिक मजदूरी पर हुई थी भर्तीहर रेलवे स्टेशन पर गूंजने वाली आवाज 'यात्रीगण कृपया ध्यान दें' के पीछे सरला चौधरी हैं। वह अपने इस एनाउंसमेंट के जरिए यह यात्रियों को ध्यान दिलाती रहती हैं। हालांकि आज सरला चौधरी रेलवे में एनाउंसमेंट के पद नहीं है लेकिन उनकी आवाज अभी भी इसके लिए एक्टिव है। सरला चौधरी ने 1982 में रेलवे एनाउंसमेंट के पद अप्लाई किया था। यहां टेस्ट हुआ और वह पास हो गई। इसके बाद सरला को रेलवे एनाउंसमेंट पद पर दैनिक मजदूरी पर रख लिया गया था। स्टैंड बाय मोड पर सेव है आवाज
सरला चौधरी करीब 12 साल पहले इस एनाउंसमेंट का काम छोड़ OHE विभाग में कार्यालय अधीक्षक पद पर तैनात हो गई। ऐसे में सरला की आवाज को स्टैंड बाय मोड पर सेव कर लिया गया था। इसलिए आज भी सरला चौधरी की आवाज 'यात्रीगण कृपया ध्यान दें' यात्रियों के कानों में समय समय पर गूंजती रहती है। अक्सर लोग इस आवाज की तारीफ भी करते रहते हैं। सरला चौधरी कहती हैं कि उन्हें काफी खुशी होती है कि लोग बिना देखे उनकी आवाज की तारीफ करते हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, जब मियां बीवी हों राजी तो बीच में कोई न बने 'काजी'

Posted By: Shweta Mishra