Year Ender 2020: कोरोना वायरस ने 2020 में लोगों को काफी प्रभावित किया। इसके आने के देश और दुनिया में काफी कुछ एक पल में बदल गया। यहां जानें हमारी जिंदगी की ये 10 बड़ी चीजें जो कोरोना ने बदलकर रख दीं...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Year Ender 2020: साल 2020 समाप्त होने जा रहा है। कोरोना वायरस जैसी महामारी से बेहाल होने की वजह ये साल इतिहास के पन्नाें में दर्ज हो गया है। हालांकि इस सबके बीच एक अच्छी चीज ये है कि कोरोना वायरस ने हमारी जिंदगी को बदलकर रख दिया। हमारे खाने, पीने, रहने, मनाेरजंन से लेकर काम करने और पढ़ाई-लिखाई का तरीका सबकुल तेजी से बदल गया है। आइए जानें कैसे...
फूडिंग बिहेवियर
काेरोना वायरस ने तेजी से लाेगों का फूडिंग बिहेवियर चेंज करके रख दिया है। लाॅकडाउन के दाैरान फूड की होम डिलीवरी भी कुछ समय के लिए रुक गई थी। इस दाैरान बाहर के खाने के शाैकीन लोगों ने डिलीसियश डिसेज को घर पर ही बनाना शुरू कर दिया है। हाल ही में गूगल ने अपनी मोस्ट सर्च लिस्ट में इस बात का खुलासा किया कि इस साल भारत में पनीर से लेकर जलेबी कैसे बनाएं काफी ज्यादा सर्च किया गया।
ऑनलाइन एजूकेशन
एजूकेशन सेंटर्स ने लाॅकडाउन में स्टूडेंट को ऑनलाइन क्लासेज, कोचिंग और सिलेबस देकर ऑनलाइन एजूकेशन काे एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है। भारत में स्टूडेंट और प्रोफेशनल्स ऑनलाइन क्लासेज के लिए साइन अप कर रहे हैं। जेईई और एनईईटी जैसी प्रवेश परीक्षाओं या अपस्किलिंग के लिए मांग कई गुना बढ़ गई है। देश भर में कई स्कूलों ने ऑनलाइन क्लासेज शुरू की हैं। स्कूलों ने सुनिश्चित किया है कि एक्टिविटी और होमवर्क के साथ वर्चुअल कक्षा क्लासेज सामान्य कक्षाओं की तरह दिखती है।


हेल्थ एंड मेडिकल एक्‍टीविटी
कोरोना से खुद को व अपने परिवार को बचाने के लिए लोगों ने इम्यूनिटी मजबूत करने पर फोकस किया। बड़ी संख्या में लोगों ने तमाम तरह के देशी-विदेशी नुस्खों का इस्तेमाल किया। खास बात तो यह है कि एक बार फिर लोगों ने काढ़े जैसे तमाम घरेलू नुस्खों को अपनी जिंदगी में जगह दी। वहीं इस पेंडमिक पीरियड में ऑनलाइन डाॅक्टर्स सर्विसेज भी पहले से बेहतर हो गई हैं।
शाॅपिंग स्टाइल
ऑफलाइन शाॅपिंग पसंद करने वाले लोग भी महामारी के दाैर में जब बाजार खुले भी तो लोग डर की वजह से ऑनलाइन शाॅपिंग प्रिफर कर रहे है। इसके अलावा रोजमर्रा के आइटम के साथ ही लोग लग्जरी आइटम भी अब ऑनलाइन खरीद रहे हैं। ऐसे में बड़े लग्जरी शॉपर्स भी ऑनलाइन लग्जरी शॉपिंग स्पेस की ओर शिफ्ट हो रहे हैं। पहले जो कस्टमर विदेश से या फिर ऑफलाइन रिटेल स्टोर इंडिया से लग्जरी आइटम लेते थे वे भी इस कोरोना काल के बाद अब केवल एक बटन क्लिक करके अपने घर बैठे सैकड़ों लक्जरी आइटम की खरीदारी कर रहे हैं।

स्पोर्ट्स
कोविड-19 पेंडमिक पीरियड में स्पोर्ट्स में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इस दाैरान स्टेडियम खाली रहे। आईपीएल 2020 में इस बार डुप्लीकेट ऑडिएंस वाइस का इस्तेमाल किया गया। इसके अलावा एक बार फिर वीडियो गेम ने लोगों की लाइफ में अपना स्पेस बनाया। वहीं इन डोर गेम में भी लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है। लाॅकडाउन पीरियड में प्लेइंग कार्ड्स, लूडो जैसे गेम भी खूब खेले गए हैं।
ट्रांसपोर्टेशन
वैश्विक महामारी के समय ट्रांसपोर्टेशन पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ा। इस दाैरान लंबे समय के लिए बस, रेल व हवाई यात्रा पर रोक रही। वहीं लोकल ट्रांसपोर्ट और ऑनलाइब कैब सर्विसेज भी ठप होने से लोग बेहाल रहे। वहीं कोरोना काल के समय से लोग सेफ जर्नी के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल की बजाय पर्सनल ट्रांसपोर्ट काफी ज्यादा पि्रफर कर रहे हैं।

Google Year in Search 2020: रिया चक्रवर्ती से लेकर किम जोंग उन तक गूगल सर्च में छाए रहे ये 10 लोग


Google Year In Search 2020: पनीर-जलेबी से लेकर सैनिटाइजर तक, इस साल भारतीयों ने गूगल पर खोजे ये 10 आइटम बनाने के तरीके
Google Year in Search 2020: इस साल Coronavirus से लेकर Binod तक, गूगल पर छाए रहे ये 10 टाॅपिक

Posted By: Shweta Mishra