चीन में लौह अयस्‍क की खुदाई के लिए काम में लगे खनिकों ने 100 मिलियन साल पहले की तारीख का अविश्वसनीय 'मांस का पत्थर' का खेज निकाला है जो अभी भी खाने लायक एकदम ताजा दिख रहा है।

विशेष प्रकार की चट्टानों से निकला पत्थर
उत्तर पश्चिमी चीन में खनिक इस सप्ताह दंग रह गए जब वे Zhongwei Beishan में लौह अयस्क खदान खनन के काम में लगे थे तो उन्हें गलती से एक ऐसा पत्थर मिला जो देखने में पोर्क मीट जैसा था और बिलकुल ऐसा ताजा दिख रहा था जैसे अभी पका कर खा लिया जाए। हालाकि हकीकत में ये मांस की दिखने वाली एक विशेष प्रकार की चट्टानों के पत्थर का एक टुकड़ा था। सब ये जान कर हैरत में पड़ गए जब विशेषज्ञों ने बताया कि ये पत्थर 100 करोड़ साल पहले जुरासिक युग की चट्टान का हिस्सा है।
कई परतों से बनी हैं ये चट्टानें
बेदद चिकनी पर मजबूत ये चट्टाने तलछटी, सिलिका और विभिन्न रूपांतरित चरणों से गुजर कई परतों में बनी हुई हैं। ये परतें आश्चर्य जनक रूप से पोर्क मीट के टुकड़ों में पाई जाने वाली परतों से मिलती जुलती हैं। इनका रंग भी पेल ओर मांस के रंगों से मिलता चुलता है। इनमें से कुछ चट्टाने तो पहली बार जानकारी में आयी हैं। इन्हीं से मिलती जुलती कुछ चट्टाने ताइवान के ताईपेई इलाके में भी पाई गयी हैं। 

कलाकारों ने चट्टानों से सजाई दावत की मेज
चीन में स्टोन कारविंग एक प्रचलित कला है। और ये पत्थर तो वहां के कलाकारों के लिए अपना कमाल दिखाने का बेहतरीन मौका हैं। इसीलिए हाल ही में बीजिंग इंटर नेशनल टूरिज्म एक्स्पो इन चट्टानों से मिले विभिन्न पत्थरों को तराश कर एक पूरा दस्तरखान सजा के प्रदर्शित किया गया। सूत्रों के अनुसार इस खाने की मेज पर सजे सारे पत्थरों में से हरेक की कीमत £20,500 के करीब थी।

Hindi News from Bizarre News Desk

Posted By: Molly Seth