Yes Bank Crisis यस बैंक संकट को लेकर वित्तमंत्री ने कहा कि खाताधरकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। उनका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है जो कदम उठाए गए हैं वे जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा के लिए हैं। बता दें कि कर्ज में डूबे यस बैंक के उपभोक्ता अब एक महीने में 50 हजार से ज्यादा रुपये नहीं निकाल सकेंगे।

नई दिल्ली (एएनआई)। Yes Bank Crisis भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रतिबंधों के बाद यस बैंक के ग्राहकों के बीच हड़कंप की स्थिति ला दी है। इस बीच यस बैंक के परेशान ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को आश्वासन दिया कि हर जमाकर्ता का पैसा सुरक्षित है। जमाकर्ताओं को घबराने की जरूरत नहीं है। वित्त मंत्री सीतारमण ने यहां संवाददाताओं से कहा कि "जमाकर्ताओं में संदेह है लेकिन मुझे विश्वास है कि उनका पैसा सुरक्षित है। मैं प्रत्येक जमाकर्ता को यह आश्वासन भी देना चाहती हूं कि उनका पैसा सुरक्षित रहेगा। अभी जो भी कदम उठाए गए हैं, वे जमाकर्ताओं, बैंक और अर्थव्यवस्था के हित में हैं। मैं आरबीआई के साथ लगातार बातचीत कर रही हूं। आरबीआई ने मुझे आश्वासन दिया है कि मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।

Union Finance Minister Nirmala Sitharaman on #YesBank: I want to assure all the depositors that their money is safe, I am constantly in touch with the Reserve Bank of India (RBI). The steps that are taken are in the interest of the depositors, the bank & the economy. pic.twitter.com/t48fmk07vw

— ANI (@ANI) March 6, 2020

जमाकर्ताओं को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं
इससे पहले, मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने कहा कि जमाकर्ताओं को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने भी आश्वासन दिया है कि सभी जमाकर्ताओं के फंड सुरक्षित रहेंगे। वहीं इस संबंध में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि 30 दिन जो दिए गए हैं वो आउटर लिमिट है। जल्द ही बहुत तेजी से यस बैंक को पुनर्जीवित करने के लिए केंद्रीय बैंक की ओर से कार्रवाई की जाएगी। आरबीआई गवर्नर ने ये भी कहा कि, इसके लिए आपको बैंक को समय देना होगा। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने यस बैंक में निकासी की सीमा तय कर दी है। ग्राहक अब 50,000 से अधिक राशि नहीं निकाल सकेंगे।

Reserve Bank of India (RBI) Governor Shaktikanta Das in Mumbai: The 30 days which we have given is the outer limit, you will see very swift action from the RBI to put in place a scheme to revive #YesBank. pic.twitter.com/7GIT45CUnr

— ANI (@ANI) March 6, 2020 Posted By: Shweta Mishra