पेरिस की व्यंग्य पत्रिका शार्ली एब्‍दो के ऑफ‍िस में बीते दिनों हुये आतंकी हमले के बाद अब वैसे ही हमले का धमकी भरा पत्र तमिलनाडु के अखबार को भी दिया गया है. जानकारी है कि यह पत्र तमिल के एक अखबार 'दिनामलार' को भेजा गया है. इस पत्र में अंग्रेजी में लिखा हुआ है 'Yesterday Charlie Hebdo tomorrow Dinamalar.' यानी बीता हुआ कल शार्ली एब्‍दो और आने वाला कल दिनामलार का.

क्या लिखा है पत्र में  
पत्र में सबसे ऊपर सेंडर के तौर पर लिखा हुआ है 'the base moment of the Al-Qaeda'. इसको देखकर यह साफ अनुमान लगाया जा रहा है कि ये धमकी भरा पत्र अलकायदा की ओर से जारी किया गया है. इसी के साथ पत्र में भेजने वाले का पता कोयम्बटूर, तमिलनाडु दिखाया गया है. फिलहाल अभी इस पत्र को लेकर गहराई के साथ जांच की जा रही है.  
पुलिस कर रही है कई बिंदुओं पर छानबीन
इस दौरान पत्र से जुड़ी जांचों में इस बात पर भी गहनता के साथ छानबीन की जा रही है कि क्या पत्र में दिया गया डाक पता प्रमाणिक है. इसके साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि पत्र भी प्रमाणिक है या फिर एक धोखा है. पुलिस इस बात को भी ध्यान में रखकर चल रही है कि क्या अखबार की ओर से कोई ऐसा कार्टून पब्लिश किया गया है, जो इस ध्ामकी का कारण बना हो.
2008 में हुआ था काफी बवाल
बताया जा रहा है कि 2008 में अखबार में पैगंबर मोहम्मद का कार्टून प्रकाशित किया गया था. उसको लेकर उस समय प्रकाशकों के खिलाफ काफी विरोध प्रदर्शन भी हुये थे. उसके बाद से अखबार में इस तरह के कार्टून्स को प्रकाशित नहीं किया गया है. फिलहाल अभी धमकी मिलने के बाद से अखबार के ऑफिस के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम कर दिया गया है.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma