कल निकलेगी एकलव्य स्पो‌र्ट्स स्टेडियम से साइकिल रैली

स्टूडेंट्स ने आई नेक्स्ट से साझा किए साइकिलिंग के अनुभव

आगरा। रविवार को होने वाली प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल प्रजेंट्स आई नेक्स्ट बाइकाथन सीजन 6 को लेकर स्टूडेंट्स काफी क्रेजी दिखाई दे रहे हैं। आईनेक्स्ट से हुई बातचीत में स्टूडेंट्स का कहना है कि साइकिलिंग उनकी पहली पसंद है। स्टूडेंट्स ने साइकिलिंग से फिट रहने के बेनीफिट बताए।

रैली की कर रहे तैयारी

बाइकाथन रैली को लेकर स्टूडेंट्स तैयारी कर रहे हैं। स्टूडेंट्स साइकिलिंग करके बाइकाथन की तैयारियों में जुट गए हैं। भीड़ में किस प्रकार साइकिल को संभालना है, इसका भी विशेष अभ्यास किया जा रहा है। इसके साथ ही रैली लम्बी है, इसे ध्यान में रखते हुए वे साइकलि चलाने के लिए अपना स्टेमिना भी बढ़ा रहे हैं।

बेसब्री से कर रहे इंतजार

रैली में अब एक दिन ही शेष रह गया है, इसके बाद रविवार को स्टूडेंट्स अपनी-अपनी साइकिल के साथ एकलव्य स्पो‌र्ट्स स्टेडियम पहुचेंगे। बाइकाथन को लेकर स्टूडेंट्स में चर्चा बनी हुई हैं। स्टूडेंट्स दोस्तों से साइकिलिंग को लेकर डिस्कशन करते नजर आ रहे हैं।

यहां से गुजरेगी रेली

आईनेक्स्ट बाइकाथन सीजन 6 की साइकिल रैली एकलव्य स्पो‌र्ट्स स्टेडियम से शुरू होगी। रैली प्रतापपुरा चौराहा, कलक्ट्रेट, सुभाष पार्क तिराहा, धाकरान होते हुए सेंट जोंस चौराहा पहुंचेगी। इसी रूट से यह रैली वापस एकलव्य स्पो‌र्ट्स स्टेडियम आएगी। जहां क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन होगा और लकी ड्रा निकाला जाएगा।

रजिस्ट्रेशन का आज और मौका

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल प्रजेंट्स आई नेक्स्ट बाइकाथन सीजन 6 में शामिल होने के लिए आज अंतिम मौका है। रजिस्ट्रेशन फीस 100 रुपये है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कराया जा सकता है।

यहां कराए जा सकते हैं रजिस्ट्रेशन-

अमेरिकन इंस्टीटयूट बालूगंज, डीआईजी ऑफिस के पास

स्पीड कलर लैब, संजय प्लेस

टाइम टू ईट मामा फ्रेंकी, हेड पोस्ट ऑफिस, सदर रोड

राजीव गांधी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन, फ‌र्स्ट फ्लोर चौधरी गेस्ट हाउस, भगवान टॉकीज और भावना मल्टीप्लेक्स बोदला सिकंदरा रोड, एचडीएफसी एटीएम के सामने

विशाल एजेंसी, सीता नगर रामबाग, इंडस्ट्रियल एस्टेट।

प्राइम ऑप्टीकल्स, कैलाश टावर, संजय प्लेस, आईसीआईसीआई बैंक संजय प्लेस।

पूरन चंद एंड कंपनी, 6 सीताराम मार्केट, बेलनगंज।

कन्हैया साइकिल कंपनी, कमला नगर, शांती स्वीट के पास।

फाइन आर्ट स्टूडियो, राजा की मंडी के पास।

सिंह कम्युनिकेशन, खंदारी।

आई नेक्स्ट ऑफिस, सेकंड फ्लोर, कावेरी कॉम्पलेक्स, आजाद पेट्रोल पम्प के सामने संजय प्लेस।

दैनिक जागरण बी 1, साइट ए इंडस्ट्रियल एरिया, सिकंदरा।

Posted By: Inextlive