-मप्र में किसानों के साथ हुए अत्याचार के विरोध स्वरूप जाम किया हाइवे

मेरठ: विश्व योग दिवस के मौके पर किसानों ने प्रदेश सरकार के प्रति विरोध प्रकट करने का अनूठा रास्ता निकालते हुए दौराला थाने के सामने जाम लगाकर योगाभ्यास किया। उन्होंने सीओ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग की।

जाम किया हाइवे

भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले बुधवार को सैकड़ों किसानों ने दौराला थाने के सामने हाइवे जाम कर दिया। किसानों ने बीच सडक पर बैठकर योग करना शुरू किया तो सडक पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंचे सीओ दौराला ने किसानों से सीएम को संबोधित ज्ञापन लेकर उन्हें सडक से हटाया। किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपे आठ सूत्रीय ज्ञापन में एमपी में पुलिस फायरिंग में मरने वाले किसानों को उचित मुआवजा दिए जाने, नियमित ब्याज अदा करने वाले किसानों की कर्ज माफी आदि की मांग रखी। प्रदर्शनकारियों में नवाब सिंह अहलावत, संजय दौरालिया, विजय पाल घोपला, विनोद जिटौली आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive