21 तारीख को होने वाले योग दिवस की तैयारियां अभी से शुरु हो चुकी हैं। जानें केयू कैसी-कैसी प्रतियोगिताएं होंगी...

jamshedpur@inext.co.in

JAMSHEDPUR: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) में 21 जून योग दिवस पर होने वाले योग को लेकर तैयारी प्रारंभ कर दी गई है. शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना कोल्हान विवि चाईबासा के तत्वावधान में 'योग भारतीय संस्कृति को मुखरित करता है' विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर डॉ. शुक्ला माहांती ने किया. उन्होंने कहा कि योग हमारे चित्तवृत्तियों को अनाशक्त बनाते हुए हमें लोकसंग्रह की ओर प्रवृत्त करता है. यह विज्ञान सिद्ध प्रक्रिया है.

80 प्रतिभागी शामिल
प्रतिकुलपति डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को योग और अध्यात्म को सुस्पष्ट तरीके से रेखांकित किया. इस प्रतियोगिता का संचालन एनएसएस को-आर्डिनेटर प्रसून दत्त सिंह ने किया. इस प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों के 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया. ज्यूरी के सदस्य के रूप में अवकाश प्राप्त अभियंता एवं अध्यात्म प्रेमी कन्हैया लाल अग्रवाल, विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग के पदाधिकारी कैप्टन डॉ. आरके चौधरी तथा मिथिला हाई स्कूल के प्राचार्य डॉ. भोलेंद्र पांडेय उपस्थित थे. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर के शत्रुघ्न महतो ने प्रथम, महिला कॉलेज चाईबासा की माधुरी कुमारी को द्वितीय, बहरागोड़ा कॉलेज के बृहस्पति महतो को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. इस मौके पर मुख्य रूप से प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. रणजीत कुमार सिंह, वित्त परामर्शी मधुसूदन, सीसीडीसी डॉ. जेपी मिश्रा, प्रोफसर विनोद कुमार, अर्पित सुमन टोप्पो समेत विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Posted By: Kishor Kumar