अमेरिका में भारतीय मूल के योग गुरु बिक्रम चौधरी ने अपने ऊपर लगे रेप के आरोपों को पूरी तरह से नकार दिया है. उन्‍होंने कहा कि मैने अपने पूरे करियर में कभी किसी महिला का शोषण नहीं किया है.


रेप नहीं महिलाएं करती हैं पसंददुनियाभर में हॉट योगा गुरु के नाम से मशहूर योग गुरु बिक्रम चौधरी ने अपने ऊपर लगे रेप के आरोपों को पूरी तरह से झूठा करार दिया है. योग गुरु ने इन आरोपों को नकारते हुए बताया कि यह सभी आरोप उन महिलाओं द्वारा लगाए गए हैं जो मुझे प्यार करती हैं लेकिल अपने वकीलों की बातों में आ गई हैं. ऐसी महिलाओं के प्रति खेद जताते हुए हुए उन्होंने कहा कि वह अपने दिल की बात किससे कहें. वह आज भी 24 घंटे मेहनत करते हैं, अपने परिवार से भी नहीं मिल पाते हैं. इस सब के बाद उन्हें बदले में रेपिस्ट कहा जा रहा है. वेस्टर्न कल्चर पर आती है शर्म
योग गुरु ने कहा कि उन्हें वेस्टर्न कल्चर पर शर्म आ रही है और जो लोग उन पर आरोप लगा रहे हैं उन्हें भी अपनी संस्कृति पर शर्म आनी चाहिए. अमेरिकन न्यूज चैनल पर दिए इंटरव्यू में योग गुरु ने कहा कि वह जानते हैं कि उन पर आरोप लगाने वाली महिलाएं उन्हें पसंद करती हैं और अपने वकीलों की बातों में आ गई हैं. लेकिन ऐसे मामलों से उनके परिवार पर काफी बुरा असर पड़ता है. इस मामले के बाद से उनकी वाइफ उनसे बात नहीं करती है.


चेल्सी क्लिंटन से जॉर्ज क्लूनी तक प्रशंसक
हॉट योगा गुरु बिक्रम चौधरी के प्रशंसकों में सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि वेस्टर्न वर्ल्ड की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हैं. इन लोगों में हॉलीवुड एक्टर जॉर्ज क्लूनी, पूर्व अमेरिकी प्रेसीडेंट बिल क्लिंटन की बेटी चेल्सी क्लिंटन, टेनिस प्लेयर एंडी मरे और डेविड बेकहम जैसी हस्तियां शामिल हैं. इसके अलावा बिक्रम चौधरी पूरी दुनिया में अपने योग स्कूल चला रहे हैं.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra