RANCHI : अपनी सिटी के कई बंदे हैं जो देश और दुनिया में किसी न किसी फील्ड में अपनी सिटी का नाम रोशन कर रहे हैैं. अब योगा के फील्ड में भी रांची के यूथ फॉरेन में अपना लोहा मना रहे हैं. फॉरेनर्स को ये योगा का टिप्स देकर लाइफस्टाइल को और बेहतर बनाना सीखा रहे हैं. इसमें योग सिखानेवाले यूथ की एक पूरी टीम है. इन्होंने कभी एक चैनल पर आनेवाले प्रोग्राम 'एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा' में रनर अप का खिताब अपने नाम किया था.

Yoga players चले foreign
रांची कें योग गुरु हैं नंद दुलाल दत्ता। इनसे ट्रेनिंग लेनेवाले वैसे तो कई स्टूडेंट्स हैं। लेकिन इनके छह स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिनमें से चार फिलहाल फॉरेन कंट्री में अपना जलवा बिखेर रहे हैैं। साथ ही दो जल्दी ही फॉरेन जानेवाले हैं। पहले के ये योगा प्लेयर अब योगा मास्टर की उपाधि पा चुके हैं। इंटरनेशनल योगा प्लेयर के रूप में ये खुद को पहले ही स्थापित कर चुके हैं और कई मेडल भी अपने नाम कर चुके हैं। अब इनमें से कोई वियतनाम, तो कोई मकाउ में योगा की ट्रेनिंग दे रहे हैं। इन यूथ्स में गौरव शर्मा,अविनाश,प्रिंस और रितेश शामिल हैं। इनमें से तीन गौरव,अविनाश और प्रिंस वियतनाम में हैं और रितेश फिलहाल मकाउ में हैं। सभी प्लेयर रांची के रहनेवाले हैं। गौरव शर्मा,अविनाश और प्रिंस दस महीने से, तो रितेश  एक साल से फॉरेन कंट्री में योग का ज्ञान दे रहे हैं।

रह चुके हैं इंटरनेशनल प्लेयर
योगा के सीनियर प्लेयर गौरव फिलहाल वियतनाम में एक योग सेंटर में ट्रेनिंग देने का काम कर रहे हैं.इसके लिए गौरव को वहां जॉब मिली थी। तब से वे वहां ट्रेनिंग देने का काम कर रहे हैं.इससे पहले गौरव ने इंटरनेशनल प्लेयर के रूप में अपनी पहचान बनाई है। इन्होंने 2010 में ही वल्र्ड योगा चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर बाजी मारी थी.वहीं इसके बाद एक चैनल पर आनेवाले प्रोग्राम 'एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगाÓ में फुल ऑन अवार्ड भी जीता। इस टीम का एक प्लेयर रितेश, जो अभी मकाउ में योग की ट्रेनिंग दे रहा है, सात साल की उम्र से योगा सीख रहा है। 2011 में नेशनल लेवल पर योगा कॉम्पटीशन में गोल्ड जीतने के बाद रितेश ने इंटरनेशनल कॉम्पटीशन की ओर कदम बढ़ाया.इसके अलावा एक और प्लेयर अविनाश भी रांची का रहनेवाला है और नेशनल से लेकर इंटरनेशनल लेवल तक अपनी पहचान बनाई है.इस समय अविनाश वियतनाम के एक सेंटर में ट्रेनिंग देने का काम कर रहा है।

धीरज-राधे भी जाएंगे वियतनाम
फिलहाल अभी चार इंटरनेशनल योगा प्लेयर फॉरेन में ट्रेनिंग दे रहे हैं.वहीं इसके अलावा दो और योगा प्लेयर भी फॉरेन कंट्री जाने की तैयारी कर रहे हैं.इसमें धीरज और राधे शामिल हैं।

Posted By: Inextlive