यूपी पुलिस में अब योगाचार्य की भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही बॉडी बिल्डर भी अब पुलिस में भर्ती हो सकेंगे।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW : मोदी सरकार की कोशिशों के चलते योग की महत्ता को पूरी दुनिया मान चुकी है। इसी को देखते हुए यूपी पुलिस में अब योगाचार्य की भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही बॉडी बिल्डर भी अब पुलिस में भर्ती हो सकेंगे। ऑल इंडिया स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड के इस अहम निर्णय के बाद यूपी पुलिस स्पोट्र्स कोटे के तहत होने वाली अगली भर्ती में इन्हें शामिल करने की तैयारियों में जुट गई है। खाली रह जाते हैं पद
उत्तर प्रदेश स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड के सचिव व आईजी पीएसी मध्य जोन ए। सतीश गणेश ने बताया कि यूपी पुलिस में योग व बॉडी बिल्डिंग के खिलाड़ी भी भर्ती किये जायेंगे। यूपी पुलिस की भर्तियों में दो फीसद स्पोट्र्स कोटा होता है। इस कोटे के तहत विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाडिय़ों की भर्ती की जाती है। इसके पीछे एक मकसद प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों का पलायन रोकना भी है। हालांकि खिलाड़ी कोटे के तहत पुलिस के कुल पद भर नहीं पाते हैं। बताया गया कि वर्ष 2017-18 में हुई पुलिस भर्ती में स्पोट्र्स कोटे के करीब 200 पद थे, लेकिन 25 खिलाड़ी ही भर्ती हो सके थे। खिलाड़ी कोटे के पद रिक्त रहने की स्थिति में वे पद आगे सुरक्षित नहीं रहते। बल्कि रिक्त पदों को सामान्य भर्ती के अभ्यर्थियों से भरा जाता है। खिलाडिय़ों के घटते रुझान को देखते हुए पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में खेल से जुड़ी सुविधाएं बढ़ाने की कसरत भी की जा रही है।

Posted By: Shweta Mishra