यूपी सरकार ने वीकेंड पर लगने वाले लाॅकडाउन में भी शराब की दुकानों को खुले रहने की अनुमति दे दी है। हालांकि सरकार ने स्पष्ट किया वह सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने की परमीशन नहीं देगी।


लखनऊ (आईएएनएस)। कोरोना वायरस की वजह से उत्तर प्रदेश में इन दिनों वीकेंड पर दो दिन शनिवार और रविवार लाॅकडाउन लगाया जा रहा है। हालांकि इस दाैरान योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए वीकेंड पर भी शराब की दुकानों को खुले रहने की अनुमति दे दी है। ऐसे में जब पूरा उत्तर प्रदेश वीकेंड पर बंद रहेगा तब यहां शराब की दुकाने बंद खुली रहेंगी। सभी दिनों की तरह दुकानें सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुली रह सकती हैं। हालांकि सरकार ने स्पष्ट किया वह सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने की अनुमति नहीं देगी। गुरुवार रात जारी एक आदेश के अनुसार, सरकार ने बीयर, मॉडल शॉप, विदेशी और देशी शराब बनाने वाली खुदरा दुकानों और भांग की दुकानें वीकेंड पर खुलने की परमीशन दी है। हालांकि, यह आदेश उन दुकानों पर लागू नहीं होता है, जो कंटेनमेंट जोन के भीतर स्थित हैं।


शराब दुकानदारों ने जताई खुशी

राज्य में कोरोना वायरस मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, 10 जुलाई से वीकेंड पर प्रतिबंध लागू करना शुरू हुआ। इस दौरान, सभी दुकानें, मॉल आदि बंद रहते हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव (आबकारी) संजय भूसरेड्डी ने कहा कि यदि कोई जिला मजिस्ट्रेट इन दुकानों के संचालन के समय में बदलाव करना चाहता है, तो वह आबकारी आयुक्त से अनुमति लेने के बाद ही ऐसा कर सकता है। यह इस तथ्य पर कहा गया है कि कुछ जिलाधिकारी शराब की दुकानों को बंद करने के संबंध में एकतरफा निर्णय ले रहे हैं। द लिकर सेलर वेलफेयर एसोसिएशन ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि वीकेंड में बंद के दौरान उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था। एसोसिएशन के महासचिव कन्हैया लाल मौर्य ने कहा कि उन्होंने 15 जुलाई को आबकारी आयुक्त को पत्र लिखकर उन कठिनाइयों से अवगत कराया था, जो उनका सामना कर रहे थे।

Posted By: Shweta Mishra