कोरोना वायरस से लड़ने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इस दाैरान राज्य में करीब 4.85 करोड़ लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग करके एक रिकाॅर्ड बनाया गया है।

लखनऊ (आईएएनएस) उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कोविड-19 के लिए राज्य में 4.85 करोड़ लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग सुनिश्चित करके एक प्रकार का रिकॉर्ड बनाया है। इस संबंध में एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, हमारी मेडिकल टीम 78 लाख से अधिक घरों में मेडिकल परीक्षण के लिए 4.85 करोड़ लोगों तक पहुंच गई है। एक लाख से अधिक मेडिकल लोगों की जांच में सक्रिय हैं। प्रवक्ता ने कहा कि मेडिकल टीमों में आशा (मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता) कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया गया है। कोरोना संदिग्धों पर नजर रखने और क्वाॅरंटीन सेंटर में उन लोगों की निगरानी करने के लिए गांव के स्तर पर निगरानी समितियों की स्थापना की गई है।

कोरोना वायरस अस्पतालों में एक लाख से अधिक बेड

समितियों ने संबंधित अधिकारियों को गांव स्तर पर विकास के बारे में बताया और चिकित्सा जांच में मदद की।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टीम 11 की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में एक, दो और तीन स्तर के कोरोना वायरस अस्पतालों में एक लाख से अधिक बेड उपलब्ध हैं। इनमें से 2,000 बेड वेंटिलेटर वाले हैं। सभी क्वाॅरंटीन में प्रवासी श्रमिकों की चिकित्सा जांच जारी है। इसके अलावा सभी श्रमिक जो घर लौट रहे थे, उन्हें राशन किट प्रदान की जा रही है।

Posted By: Shweta Mishra