उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने राज्य सरकार के सफलतापूर्वक 4 साल पूरे होने के अवसर पर विकास यात्रा की एक पुस्तिका का विमोचन किया। इस दाैरान उन्होंने सरकार की 4 साल की उपलब्धियों को गिनाया और बताया कि आज यूपी देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश की राजधानी में 'विकास पुस्तिका' का विमोचन किया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने कहा कि इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि 4 वर्षों पहले राज्य का दायित्व हमारी सरकार ने संभाला था। इस दौरान पीएम मोदी,अमित शाह, बीजेपी के सभी नेता और प्रदेश के मंत्रिमंडल के सहयोग से हमने प्रदेश में काफी परिवर्तन किया। इससे उत्तर प्रदेश को एक नई पहचान मिली है। आज राज्य देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है। खाद्यान्न उत्पादन में भी प्रदेश ने बेहतर प्रदर्शन किया


सीएम योगी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी एवं ग्रामीण) में उत्तर प्रदेश देश में पहले स्थान पर है। विश्व के सबसे बड़े अभियान स्वस्थ भारत मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 2.61 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण किया गया है। खाद्यान्न उत्पादन में भी प्रदेश ने बेहतर प्रदर्शन किया है। निशुल्क विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने में सरकार सफल

हर जिला मुख्यालयों को 24 घंटे, हर तहसील मुख्यालयों 20-22 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 16-18 घंटे विद्युत की आपूर्ति करने के साथ ही 1,21,000 गांव तक बिजली पहुंचाने का काम और 1,38,00,000 ग्रामीण परिवारों को निशुल्क विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने में सरकार ने सफलता प्राप्त की।

Posted By: Shweta Mishra