पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी विशेष भूमिका निभार्इ है। वह बीजेपी के स्टार प्रचारक रहें। एेसे में आइए आज हो रही मतगणना के दौरान जानें जिन राज्यों में योगी आदित्यनाथ प्रचार के लिए गए थे वहां बीजेपी की क्या स्थिति है...

कानपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेराजस्थान में बीजेपी के स्टार प्रचारक के रूप में यहां की जिन 21 विधानसभा सीटों पर बीजेपी का प्रचार किया था। इनमें अब तक बीजेपी 14 सीटों पर या तो जीत हासिल कर चुकी है या आगे चल रही है।
राजस्थान

Alwar city
बीजेपी के संजय शर्मा जीते
Bhinmal
बीजेपी के पूराराम जीते
Chomu, Jaipur
बीजेपी के रामलाल शर्मा आगे
Jahajpur
बीजेपी के गोपी चंद मीणा जीते
Kishanpole
कांग्रेस के अमीन कागजी आगे
Kota South
बीजेपी के संदीप शर्मा जीते
Kumbhalgarh, Jaipur
बीजेपी के सुरेंद्र सिंह राठौड़ आगे
Mandalgarh
बीजेपी के गोपाल लाल शर्मा जीते
Marwad Junction
स्वतंत्र उम्मीदवार खुशवीर सिंह आगे
Mundawar
बीजेपी के मंजीत धर्मपाल चौधरी जीते
Nimbahera
कांग्रेस की अंजना उदयलाल जीतीं
Pali
बीजेपी के ज्ञानचंद परख जीते
Phulera, Jaipur
बीजेपी के निर्मला कुमावत आगे
Pilani
कांग्रेस के जेपी चंडेलिया जीते
Ramganj Mandi
बीजेपी के मदन दिलावर जीते
Raniwada
बीजेपी के नारायण सिंह देवल जीते
Sangod
कांग्रेस के भरत सिंह कुंदनपुर आगे
Sanchor
कांग्रेस के सुखराम विश्नोई आगे
Shahpura, Jaipur
बीजेपी के कैलाश चंद्र मेघवाल जीते
Sojat
बीजेपी की शोभा चौहान जीतीं
Surajgarh
कांग्रेस के मास्टर भंवरलाल मेघवाल आगे

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी के स्टार प्रचारक बन कर पहुंचे थे। सीएम ने जिन 7 सीटों पर जनता को संबोधित किया था, उनमें बीजेपी दाे पर आगे है, बाकी पांच पर पीछे चल रही है।

छत्तीसगढ़
भिलाई नगर Anda Chowk
कांग्रेस के देवेंद्र यादव आगे
Durg Shaher
कांग्रेस के अरुण वोरा आगे
Kawardh
कांग्रेस के अकबर भाई आगे
Lormi
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) धर्मजीत सिंह आगे
Mungeli
बीजेपी के पुन्नूलाल मोहाले आगे
Saja
कांग्रेस के रविंद्र चौबे आगे
Vaishalinagar
बीजेपी के विद्या रतन भसीन आगे

विधानसभा चुनाव 2018 : 5 राज्यों के 5 अमीर उम्मीदवार, संजय, के राजगोपाल, टीएस बाबा, रॉबर्ट रोमाविया आगे तो कामिनी जिंदल पीछे

विधानसभा चुनाव 2018 LIVE : 5 राज्यों में मतगणना के शुरुआती रुझान, इन राज्यों में कांग्रेस कर रही लीड

Posted By: Shweta Mishra