GORAKHPUR : गोरखपुर की जर्जर सड़कों को लेकर गोरक्षपीठाधीश्वर और सदर सांसद योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल राम नाइक से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सदर सांसद ने पब्लिक को होने वाली समस्याओं के साथ कई बदहाल सड़कों की लिस्ट भी दी है। योगी ने राज्यपाल से कहा कि स्थानीय प्रशासन सिर्फ पब्लिक का पैसा लूट रहा है। पिछले तीन-चार सालों से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी सड़क का मरम्मत नहीं हुआ है। राज्य सड़क निधि से जिन सड़कों के निर्माण की मंजूरी मिली थी वे भी आधी-अधूरी छोड़ दी गई हैं। इन सभी की मरम्मत और पुनर्निर्माण के लिए जिला प्रशासन, पीडब्ल्यूडी और प्रदेश शासन को कई बार लिखे जाने के बाद भी कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने गोरखपुर-पिपराइच, पिपराइच-सोनबरसा, पिपराइच-बरगदहा, पिपराइच-कुसम्ही, महेवा से मलौनी, जंगल कौडि़या-जगतबेला, सहजनवां-बखिरा, बाघागाड़ा-जरलही, कटघर-बगही, खजनी-उनवल-भटौली, पीपीगंज-राजाबारी-सिसई और गोरखपुर-खजनी-सिकरीगंज-गोला मार्ग की लिस्ट सौंपी है, जहां सड़के बदहाल हैं।

Posted By: Inextlive