- सदर सांसद योगी आदित्यनाथ लिखित योगी एवं महायोगी गोरखनाथ पुस्तक का हुआ विमोचन

GORAKHPUR: योगीराज बाबा गम्भीरनाथ पुण्यतिथि शताब्दी वर्ष व ब्रह्मालीन महंत अवेद्यनाथ महराज के शंखाढाल भंडारे का आयोजन शनिवार को किया गया। इस अवसर पर गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्रि्सग और 'नाथ पंथ साधना और दर्शन' विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन भी किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गोविवि के कुलपति प्रो। अशोक कुमार, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ। रजनीकांत पांडेय, पूर्व कुलपति व महाराणा प्रताप शिक्षक संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो। यूपी सिंह व रिटायर्ड कमांड इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आरपी शाही व सदर सांसद योगी आदित्यनाथ साहित बड़ी संख्या में साधु-संत मौजूद रहे। कार्यक्रम में सदर सांसद योगी आदित्यनाथ लिखित योगी एवं महायोगी गोरखनाथ पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

चिकित्सा और शिक्षा से श्रद्धांजलि

प्रो। अशोक कुमार ने कहा कि ब्रह्मालीन महंत अवेद्यनाथ को गुरु गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिग का शुभारंभ करना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि है। इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश में बेहतर चिकित्सा सुविधा व शिक्षा मिलेगी। यह नाथपंथ का दुनिया के श्रेष्ठतम केंद्र है। केंद्र के ब्रह्मालीन पीठाधीश्वर महन्त अवेद्यनाथ जी महाराज 'नाथ पंथ साधना एवं दर्शन' के जीवंत प्रतिमान थे। आज भी ब्रह्मालीन महन्त अवेद्यनाथ को देश में सामाजिक समरसता के अग्रदूत के रूप में जाना जाता है। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के कुलपति प्रो। रजनीकान्त पांडेय ने कहा कि ब्रह्मालीन महन्त अवेद्यनाथ का संपूर्ण जीवन लोकमंगल व सामाजिक व राष्ट्रीय एकता के लिए समर्पित रहा है। सदर सांसद एवं गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूज्य गुरुवर की पुण्यस्मृति एवं सूक्ष्म रूप में उनकी उपस्थिति सदैव हमारा मार्गदर्शन करती रहेगी। इस अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार को मुख्य रूप से पूर्व सांसद व महंत डॉ। रामवेलास दास वेदांती, कटक उड़ीसा से आए महंत शिवनाथ महाराज, महंत योगी शम्भूनाथ महाराज ने संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से योगी महासभा के महामंत्री महंत चेताईनाथ, दिगम्बर अखाड़ा अयोध्या के महंत सुरेश दास, बापू जूनागढ़ गुजरात के महंत शेरनाथ, कालिका जी मन्दिर दिल्ली के महंत सुरेंद्रनाथ महराज, सांसद (राज्यसभा) शिव प्रताप शुक्ल, सांसद कुशीनगर राजेश पाण्डेय, सांसद कमलेश पासवान, सांसद शरद त्रिपाठी, एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक डॉ। राधा मोहन दास अग्रवाल, विधायक राजेश त्रिपाठी, मेयर डॉ। सत्या पाण्डेय, पूर्व मेयर अंजू चौधरी, शीतल पांडेय सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive