Free ration scheme योगी आदित्यनाथ की सरकार राज्य के सभी 15 करोड़ लाभार्थियों को फ्री राशन बांटने की योजना जारी रख सकती है। यह फ्री राशन योजना मार्च 2022 तक जारी रहनी है उसके आगे का फैसला नई सरकार के कैबिनेट में किया जाएगा।


लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने कोरोना काल के समय से फ्री राशन योजना की शुरुआत की थी, जो मार्च 2022 तक जारी रहेगी। फ्री राशन योजना हाल ही में खत्म हुए विधानसभा चुनावों का एक मुद्दा बन गया, जिसने बीजेपी की जीत पर बहुत असर डाला। यह योजना पिछले दिसंबर में चार महीने के लिए शुरू की गई थी।

हर महीने गेहूं या चावल मुफ्त
अंत्योदय योजना के तहत गरीब परिवार को हर महीने 35 किलो गेंहूं या चावल प्रति राशन कार्ड दिया जाता है। इसके साथ ही 1 किलो साबुत चना, 1 लीटर तेल, 1 किलो नमक भी दिया जाता है। ये राशन करीब 80 हजार राशन दुकानों के जरिए लाभार्थियों तक पहुंचाया जाता है। योगी सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि आने वाली नई सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग में इस योजना को जारी रखने के लिए प्रस्ताव रखा जा सकता है। इस योजना को आगे बढ़ाने का मुख्य उद्देश्य विपक्ष को करारा जवाब देना है, जिन्होंने चुनाव प्रचार के वक्त मतदाताओं को लगातार यह बताकर भ्रमित करने की कोशिश की, कि चुनाव के बाद फ्री राशन बांटने की योजना समाप्त हो जाएगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari