रशियन कंपनी योटा डिवाइसेज ने अपना पहला स्मार्टफोन योटाफोन लॉन्च कर दिया है. योटाफोन की खासियत ये है कि इसमें फ्रंट के साथ बैक पर भी स्क्रीन है. आगे एलसीडी और पीछे ईपेपर डिस्प्ले.


योटाफोन के फ्रंट में 1280x720पिक्सल्स रिजॉल्यूशन वाला 4.3 इंच का डिस्प्ले है, जो विडियो देखने जैसे काम के लिए है.इसके बैक में 640x360पिक्सल्स रिजॉल्यूशन वाला 4.3 इंच का इलेक्ट्रॉनिक पेपर डिस्प्ले है. बैक स्क्रीन पर कुछ पढ़ना ज्यादा कंफर्टेबल है. इसमें 1.7गीगाहर्ट्ज डुअल-कोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम है. यह ऐंड्रॉइड 4.2.2जेली बीन पर काम करता है.इसमें एलईडी फ्लैश के साथ मिल रहा है 13मेगापिक्सल्स रियर कैमरा और 1मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा. इसके रियर कैमरे से 1080पी के विडियो शूट किए जा सकते हैं. इस फोन की बैटरी है 1800एमएएच की और इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए मिल रहे हैं वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस/ए-जीपीएस+ग्लोनास और 4G एलटीई के ऑप्शंस. इंटरनल स्टॉरेज 32जीबी है. इसका वेट146 ग्राम है और इस फोन के डाइमेंशंस हैं (लेंथ, ब्रेथ और थिकनेस) 133.6x67x9.99 मिलीमीटर है.
अभी इस फोन की सेल सिर्फ रशिया में शुरू हुई है. यूरोप में इसे नेक्स्ट नेक्स्ट मंथ लॉन्च किया जाएगा. यूके में इसे जनवरी, 2014 और मिडल-ईस्ट में अगले साल की स्टार्टिंग तक पहुंचेगा. रशिया में योटाफोन का प्राइस 19,990 रूबल्स है. यूरोप में इसका प्राइस रखा गया है 499 यूरो. यूएई में ये 600 डॉलर में मिलेगा.Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive

Posted By: Surabhi Yadav