भारत धर्म और आस्‍था के पावन फूलों से सजा देश हैं। ये सच है कि यहां अगर किसी इंसान पर भी किसी की आस्‍था बंध जाए तो वो लाखों लोगों का भगवान बन जाता है। किसी जगह कुछ अद्भुत काम हो जाए तो वह धार्मिक स्‍थल बन जाता है। यहां के ऐसे ही धार्मिक स्‍थलों में से एक है अहमदाबाद का ये चमत्‍कारिक हनुमान जी का मंदिर। इस मंदिर की मान्‍यता है कि यहां अर्जी लगाने वाले को जल्‍द वीजा मिल जाता है। कैसे आइए देखें।


ऐसी है आस्था इस मंदिर में आस्था रखने वाले लोग विदेश जाने के लिए यहां भगवान से वीजा दिलाने की प्रार्थना करते हैं। लोग यहां कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, यूरोप तक जाने के लिए भगवान से वीजा मांगते हैं। ये है अमहदाबाद में बना चमत्कारिक श्री हनुमान जी ना चरण मंदिर। इस मंदिर पर लोगों का अटूट विश्वास है कि अर्जी लगाने पर यहां के हनुमान जी भक्त को मनचाही जगह का वीजा जरूर दिलवा देते हैं।  पढ़ें इसे भी : एक मिनट में तोड़े 124 नारियल, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्डलोगों का जुड़ा है विश्वास


इस मंदिर से लोगों का विश्वास जुड़ा है कि वीजा पाने के लिए किसी दूसरे दूतावास में जाने से बेहतर इस मंदिर में अर्जी लगाना है। मंदिर में दूर-दराज से भक्त आते हैं और अपने व अपने परिवार के लिए विदेशी वीजा की अर्जी लगाते हैं। बड़ी संख्या में लोगों ने यहां अपनी मन्नत पूरी की है। पढ़ें इसे भी : सुअर से पैदा हुआ 'एक आंख वाला हाथी'श्रद्धालुओं का ऐसा है कहना

मंदिर के एक श्रद्धालु ने बताया कि उन्होंने मंदिर से ऐसे कई उदाहरण देखे हैं। बड़ी संख्या में मंदिर में प्रार्थना करने वाले लोगों को वीजा पाने में सफलता मिली है। वैसे बता दें कि भारत में ऐसे कई और भी वीजा मंदिर हैं। इन मंदिरों में लोग वीजा मिलने के लिए अर्जी लगाने आते हैं और अपनी मन्नत को पूरा होते हुए देखते हैं। पढ़ें इसे भी : दो हफ्ते भालू के पेट में रहा! अब 10 टन के पत्थर को चीरकर उसमें घुस गया, ऐसा ही है ये आदमी!

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma