सवाल ये नहीं है कि भूत होते हैं या नहीं सवाल ये भी नहीं है कि आप भूत प्रेत को मानते हैं या नहीं हमारा सवाल तो ये है कि यहां जो तस्‍वीरें हम दिखा रहे हैं उनमें जो कुछ दिखाई दे रहा है उसका जवाब क्‍या है। ये गारंटी हम कर देते हैं कि ये तस्‍वीरें फोटोशॉप नहीं की गयी हैं और ना ही कोई फोटोग्राफी ट्रिक अपनायी गयी है। तो देखिये ये तस्‍वीरें और बताईये कि ये भूत हैं या नहीं और अगर नहीं तो आप इन्‍हें क्‍या कहेंगे।

ब्राउन लेडी
ये तस्वीर है लंदन स्थित रेहम हॉल की। ये तस्वीर 1936 में सामने आयी थी और तब से आजतक इस सवाल का कोई जवाब नहीं मिला है कि लाइफ मैग्जीन में ब्राउन लेडी के नाम से छप चुकी इस तस्वीर का सच क्या है। जार्ज पंचम तक ने कहा था कि उन्होंने ब्राउन लेडी को देखा है।

शिकागो के कब्रिस्तान का भूत
शिकागो का एक कब्रिस्तान जिसका नाम बैचलर ग्रोव बताया जा रहा है अब बंद किया जा चुका है पर बंद करने से पहले 1999 में उसकी कुछ तस्वीरें इंफ्रारेड कैमरे से खींची गयीं थी जिनमें से एक में ये काफी पुराने दौर के ड्रेसिंग स्टाइल में एक कब्र पर बैठी इस महिला की तस्वीर दिखाई पड़ी जबकि फोटोग्राफर के अनुसार तस्वीर खींचने के दौरान उसे वहां कोई दिखाई नहीं दिया था।

लेखक के भाई का भूत  
1968 में ली गयी ये तस्वीर फेमस स्प्रीच्युएल लेखक रॉबर्ट ए फर्ग्युसन की है जो एक कार्यक्रम में अपना भाषण दे रहे हैं। इस तस्वीर में उनके पीछे एक और शख्स की तस्वीर दिखाई दे रही है जिसे देखने के बाद फर्ग्युसन ने कहा कि ये तस्वीर उनके ष्ितीय विश्व युद्ध में मर चुके भाई वाल्टर की है।

भूत का हाथ
116 साल पहले खींची गई इस तस्वीर में बेलफ़ास्ट, आयरलैंड में स्थित एक लिनन कपड़ा मिल में काम करने वाली लड़कियां नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में और कोई खास बात नहीं है सिवाय गोले में दिखाई दे रहे एक लड़की के कंधे पर रखे हाथ के, क्या आप बता सकते हैं कि वो हाथ किसका है।

कब्र पर बच्चा
ऑस्ट्रेलिया के एक कब्रिस्तान में एक मां अपनी मर चुकी बेटी की कब्र पर फूल चढ़ाने आयी तो उसने उस कब्र की तस्वीर खींच ली, मगर जब तस्वीर डेवलप हो कर आयी  तो उसमें दिख रहे एक मासूम बच्चे को देख कर उसका खून जम गया क्योंकि तस्वीर लेते समय तो वहां कोई नहीं था। बाद में ये भी पता चला कि ये तस्वीर बेटी की कब्र के पास बनी दो छोटी बच्चियों की कब्र में दफ्न एक बच्ची की शक्ल से बेहद मिलती है।

सच्चा प्यार जीवन के बाद भी
रसल नाम का शख्स अपनी पत्नी डेनिस से बहुत प्यार करता था और शायद इसीलिए लोगों का कहना है कि वो अपनी मौत के बाद भी अपनी पत्नी के आसपास ही रहता था। ये बात कुछ तस्वीरों से भी साबित हुई, जैसे एक क्रिसमस पार्टी के दौरान ली गयी डेनिस की तस्वीर के पीछे एक बुजुर्ग की तस्वीर नजर आयी और जानने वालों का दावा है कि ये तस्वीर उनके पति की है।

 

Posted By: Molly Seth