आजकल स्‍मार्टफोन पर पैटर्न लॉक लगाना एक एक सामान्‍य प्रक्रिया है। अधिकांश लोग अपनी फोटो गैलरी व्‍हाट्सऐप और फेसबुक आदि में अलग-अलग तरीके से लॉक लगाते हैं। हालांकि कई बार इन लॉक को भूलने पर यूजर्स मुसीबत में आ जाते हैं। वे स्‍मार्टफोन को अनलॉक करने के लिए परेशान रहते हैं। ऐसे में अगर आपके साथ भी कभी ऐसा होता है तो यहां पर दिए जा रहे तरीके अपना सकते हैं। इससे आपका स्‍मार्टफोन आसानी से अनलॉक हो जाएगा...

पहला स्टेप:
इसके लिए आपको सबसे पहले सेटिंग के ऑप्शन में जाना होगा।
दूसरा स्टेप:
इसके बाद वहां पर दिए ऐप ऑप्शन पर क्िलक करना होगा।
तीसरा स्टेप:
इसके बाद विंडो लिस्ट खुल जाएगी। इसमें मोबाइल ऐप्स की पूरी लिस्ट होगी।

चौथा स्टेप:

अब सीएम सिक्योरिटी ऐप पर जाना होगा। इस पर क्लिक करें।
पांचवां स्टेप:
इसके आपको यहां दिख रहे फोर्स स्टॉप पर क्िलक करना होगा।  
छठवां स्टेप:
इतना करने के बाद एक मिसविहेव करने का मैसेज आएगा। उसे ओके करना होगा।
यहां पर सिर्फ 9,990 रुपये मे मिल रहा है iPhone 6, खरीदोगे क्या?

सातवां स्टेप:
इसके बाद पैटर्न लॉक ऐप काम करना बंद कर देगा और फोन अनलॉक हो जाएगा।
सावधान! हैकर्स के निशाने पर आपका WhatsApp अकाउंट, ऐसे बरतें अहतियात

यह पढ़ने के बाद एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर हिंदी में टाइप करना लगेगा आसान

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra