DEHRADUN :अभी ये मेरी शुरुआत है. मैं धीरे-धीरे कदम बढ़ाना चाहती हूं. इंडस्ट्री को समझना चाहती हूं. 'सिंह साहब द ग्रेटÓ मेरी पहली फिल्म है जिससे मुझे काफी उम्मीदें हैं. कुछ इस ही तरह के पॉजिटिव एटीट्यूड के साथ उर्वशी रौतेला ने आई नेक्स्ट से अपनी अपकमिंग मूवी और फ्रेश स्टार्ट करियर के बारे में फोन पर बातें शेयर की. अपनी पहली फिल्म को लेकर उर्वशी जितनी कॉन्फिडेंट नजर आईं वहीं दूसरी ओर उन्होंने उत्तराखंड से हैवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की उम्मीद जताई.

ये आपके करियर की पहली मूवी है. इसके बारे में आपका क्या कहना है?
मैं इस मूवी को लेकर काफी पॉजिटिव हूं. अनिल शर्मा मेरे ड्रीम डायरेक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने 'गदर एक प्रेम कथाÓ जैसी शानदार मूवी इंडियन सिनेमा को दी हैं. ऐसे में उनकी इस मूवी में बतौर लीड हिरोइन कास्ट होना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. हर चीज के लिए एक अच्छी शुरुआत की जरूरत होती है. 'सिंह साहब, द ग्रेटÓ ऐसा ही अच्छा स्टार्ट है.

बतौर न्यू कमर आपको सनी देओल के साथ अपने करियर का पहला शॉट देने में कोई नर्वसनेस हुई?
बिल्कुल भी नहीं, सनी जी बहुत अच्छे और डाउन टू अर्थ एक्टर हैं. शूट स्टार्ट होने से पहले मैं उन्हें पांच से छह बार मिल चुकी थी. इस दौरान उनसे काफी बातचीत हुई. उनसे फ्रेंडली होने का मौका मिला. ऐसे में शूट के दिन कोई प्रॉब्लम या डिस्कंफर्ट महसूस नहीं हुआ. वो सीनियर है उनसे काफी कुछ सीखने को ही मिला है. पूरी देओल फैमिली ने मुझे काफी सपोर्ट किया है.

मॉडलिंग के बाद अब एक्टिंग तो क्या आप मॉडलिंग करियर को अलविदा कह देंगी?

नहीं ऐसा नहीं है. मेरे सबसे ज्यादा फ्रेंड्स फैशन इंडस्ट्री से ही हैं. मॉडलिंग मेरा स्टार्टिंग प्लेटफॉर्म रहा है. उसे गिवअप करने का तो मतलब ही नहीं बनता. मैंने पहले भी काफी ब्रांड्स एंडॉर्स किए हैं. आगे भी मिलेंगे वो भी करूंगी, इसके साथ ही कई फैशन शोज हैं जिनमें में एज ए शो स्टॉपर परफॉर्म कर रही हूं. तो मॉडलिंग को अलविदा कहने का कोई इरादा नहीं है.

अपनी कोई दूसरी अपकमिंग मूवी या फिर सिंह साहब में अपने किरदार के बारे में कुछ बताएं.
हां, कई फिल्म्स हैं, जिनके बारे में बात चल रही है. उन्हें मैं अभी शेयर नहीं कर सकती. इसके अलावा सिंह साहब में अपने कैरेक्टर के बारे में मैं कोई भी बात रिवील नहीं करना चाहती. सनी सर ने काफी चीजें एडवाइस की हैं, जिसे मैं स्ट्रिकली फॉलो कर रही हूं, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले समय में दर्शक मुझे अच्छी फिल्म्स में देख सकेंगे.
फिल्म बनकर तैयार है ऐसे में आपको बॉक्स ऑफिस में फिल्म से क्या उम्मीद है?
फिल्म अच्छी है. टीवी में प्रोमोज को लोगों ने पसंद किया है. मैं डीआईडी में जल्द ही फिल्म प्रमोशन के लिए टीवी पर आऊंगी. इसके साथ ही उत्तराखंड से मुझे बहुत उम्मीदें हैं. बहुत कम समय में उन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट और प्यार दिया है. मैंने सनी सर से भी कहा कि सबसे ज्यादा कलेक्शन उत्तराखंड से ही होने वाला है. फिल्म एक्शन कम लव स्टोरी है. इसका मजा सिर्फ बड़े पर्दे पर ही देखने में आएगा. प्लीज मूवी थिएटर या मलिटप्लेक्स में ही जाकर देंखे. मेरी व्यूअर्स से भी रिक्वेस्ट है कि वो ट्विटर पर मुझे रिस्पॉन्स दे सकते हैं.

Posted By: Ravi Pal