सोशल मीडिया पर एक्टिव और सबसे ज्यादा टेक्नो फ्रेंडली कहे जाने वाले प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी की अपनी कोई ऑफीशियल मेल आईडी नहीं है ये बात सुनने में भले ही अजीब लगे पर है बिलकुल सच. एक आरटीआई के जवाब में इस सच्चाई का खुलासा हुआ.

कुछ दिन पहले सलमान खान ने बताया था कि उनके पास कभी कोई पर्सनल ई-मेल आईडी नहीं रही. ये बात उन्होंने दुबई में उन्होंने एक रेडियो चैनल के साथ बातचीत में कही थी कि उन्हें कभी पर्सनल मेल आईडी की जरूरत ही महसूस नहीं हुई. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रूव किया है कि भले ही उनके पार्टी लीडर सलमान को बैन करने की बात कर रहे हों पर वे उनके पक्के मुरीद हैं. तभी तो पता चला है कि सोशल साइट्स पर सबसे एक्टिव लीडर्स में शामिल होने के बावजूद मोदी के पास अपना ई-मेल आईडी नहीं है. छत्तीसगढ़ के एक बिजनेसमैन ने प्रधानमंत्री कार्यालय से सूचना का अधिकार के तहत यह चौंकाने वाली जानकारी हासिल की है.
छत्तीसगढ़ की सीएसआर कंपनी के फाउंडर रुसेन कुमार ने आरटीआइ एक्ट में पीएमओ में पत्र लिखकर उनका उनका पर्सनल ई-मेल एड्रेस मांगा था. इसके जवाब में पीएमओ की ओर से 17 फरवरी को एक पत्र भेजा गया, जिसमें बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कोई निजी मेल आईडी नहीं है. पत्र में यह भी लिखा गया कि किसी भी विषय में जानकारी, फीडबैक, सुझाव या शिकायत के लिए वे प्रधानमंत्री की ऑथराइज्ड वेबसाइट http://pmindia.gov.in/en/interact-with-pm/ के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है. प्रधानमंत्री कार्यालय का जवाब मिलने के बाद रुसेन ने रायगढ़ में कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री के पास एक अदद ई-मेल आईडी नहीं है.

 

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Molly Seth