नौकरी से रिटायर होने के बाद आपकी सभी जरूरतों को पूरा करने का काम पीएफ करता है। ऐसे में नौकरी के दौरान पीएफ के बारे में आपको पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी होता है। छोटी-छोटी गलतियों से पीएफ फंड में करोड़ों रुपए का नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसा नुकसान आपको ना उठाना पड़े इसलिए हम आपको उन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका का ध्‍यान रख कर इस नुकसान से बच सकते हैं और रिटायरमेंट के बाद की लाइफ को बेहतर बना सकते हैं।

जिदंगी का बोनास टाइम है पीएफ को इंज्वाय करना

पीएफ रिटायरमेंट के बाद आपकी जिदंगी को आसान बना देता है। वर्तमान में इम्पलाइज प्रॉविडेंट फंड यानी ईपीएफ पर 8.65 फीसदी इंटरेस्ट मिल रहा है। किसी भी सरकरी स्कीम में मौजूदा समय में यह सबसे अधिक इंटरेस्ट है। लोग अक्सर अपनी गलतियों से पीएफ फंड में करोड़ों रुपए का नुकसान उठाते हैं। जब आपके निवेश पर मिलने वाले रिटर्न पर भी आपको रिटर्न मिलता है तो इसे कंपाउंडिंग कहते हैं। इससे लंबी अवधि में आपका फंड बहुत तेजी से बढ़ता है। यानी निवेश में मिलने वाले रेट ऑफ रिटर्न की तरह निवेश समय भी बहुत अहम है। 

 

हर जरूरत में काम आता है पीएफ का पैसा

परिवार में कई तरह की जरूरतें जैसे घर खरीदना, किसी की शादी के लिए या बेरोजगार होने पर पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं। लेकिन कंपाउंडिंग का फायदा तभी मिलता है जब आपका निवेश लंबी अवधि जैसे 20 से 30 साल तक रहता है। अगर आप एक निश्चित समय से पहले पीएफ का पैसा निकालते हैं तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ता है। पीएफ का पैसा न निकाल कर इस नुकसान से बच सकते हैं। 

 

ऐसे कंप्यूट करें पीएफ की इनकम 

आप की उम्र 30 साल है और पीएफ अकाउंट में अगर आप हर माह 3 हजार रुपए जमा कराते हैं और हर साल निवेश में 8 फीसदी इजाफा करते हैं तो मौजूदा 8.65 फीसदी इंटरेस्ट पर आपका पीएफ फंड 30 साल में 1.09 करोड़ रुपए हो जाएगा। इसी तरह से अगर आप पीएफ अकाउंट में हर माह 5 हजार रुपए जमा कराते हैं और हर साल निवेश में 8 फीसदी का इजाफा करते हैं तो 30 साल के बाद  आपका फंड 1.83 करोड़ रुपए हो जाएगा।

 

अवधि      3,000 मंथली कंट्रीब्यूशन      5,000 मंथली कंट्रीब्यूशन

5 साल     2.47 लाख रुपए                  4.13 लाख रुपए

10 साल    7.4 लाख रुपए                   12.32 लाख रुपए

15 साल    16.54 लाख रुपए                27.54 लाख रुपए

20 साल    32.3 लाख रुपए                 54.85 लाख रुपए

25 साल    61.38 लाख रुपए               1.02 करोड़ रुपए

30 साल    1.09 करोड़ रुपए               1.83 करोड़ रुपए

नोट- इस कैलकुलेशन के अनुशार आपका निवेश हर साल 8 फीसदी बढ़ रहा है।

 

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra