सेंसर बोर्ड से चल रहे विवाद के चलते फिल्‍म 'उड़ता पंजाब' ने हाल ही में काफी सुर्खियां बटोरीं। यह फिल्‍म पंजाब में ड्रग्‍स के फैलते प्रभाव पर फिल्‍माई गई है। पंजाब में युवा जिस तरह से ड्रग्‍स के आदी हो रहे हैं यह एक चिंता का विषय है। खैर फिल्‍म तो इस शुक्रवार सिनेमाघरों मे रिलीज हो गई लेकिन इसको देखने से पहले आप यह तो जान लें कि पंजाब में किस ड्रग्‍स का क्‍या रखा गया है कोड....


2. चिट्टा :- पंजाब में अगर किसी को चिट्टा बोलते सुनते हैं, तो समझ लीजिए वह हेरोइन की बात कर रहा है। 4. नीला घोड़ा :- यह एक नीले कलर की दवाई होती है। जो पेनकिलर के तौर पर ली जाती है लेकिन इसमें नशा काफी होता है। 6. कोक :- कोक का मतलब है कोरेक्स...जी हां यह भले ही कफ सीरप हो लेकिन पंजाब में इसे नशे के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari