भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने के सवाल पर शेन वार्न के बायान के बाद टीम में नये कोच की इंट्री का मामला इन दिनो सुर्खियों में है। टीम के वर्तमान मुख्य कोच अनिल कुंबले का कोचिंग कार्यकाल इसी महीनें खत्म हो रहा है। बीसीसीआई कोच पद के तौर पर उनका कार्यकाल आगे बढ़ाने के मूड में नजर नहीं आ रही है। ऐसे में दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड की टीम का कोच बनने के लिए विश्व क्रिकेट के कई दिग्गज क्रिकेटर्स अपनी इच्छाएं जाहिर कर चुके हैं। बीसीसीआई ने भारतीय टीम के कोच पद के लिए आवेदन जारी किया हैं। हम आपको आज ये बताते हैं कि बीसीसीआई बारतीय टीम को कोच को कितनी सैलेरी देती है।

बीसीसीआई मुझे अफोर्ड नहीं कर पायेगा - शेन वार्न
भारतीय टीम के कोच को लेकर जब ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वार्न से सवाल पूछा गया तो उन्होंन कहा बीसीसीआई उन्हें भारतीय टीम के कोच के रूप में अफोर्ड नहीं कर पाएगा। शेन वार्न ने भारतीय टीम के कोच के बारे में पूछने पर सीधा-सीधा कह दिया कि मैं बहुत महंगा हूं बीसीसीआई मेरा खर्चा नहीं उठा पाएगा।

रवि शास्त्री
भारतीय टीम के पूर्व ऑलाराउंड खिलाड़ी रवि शास्त्री भारत की 1983 विश्व विजेता टीम के सदस्य रह चुके हैं। रवि शास्त्री को साल 2015 से 2016 के बीच बीसीसीआई ने भारतीय टीम के डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया था। बीसीसीआई ने इस दौरान रवि शास्त्री को 7 करोड़ प्रति वर्ष के हिसाब से सैलेरी दी।

गैरी कर्स्टन
दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज गैरी कर्स्टन भारतीय टीम के सबसे सफलतम कोच में शुमार रहे हैं। गैरी कर्स्टन ने भारतीय क्रिकेट टीम के साथ पांच साल कोच के तौर पर बिताएं। गैरी कर्स्टन साल 2007 से 2011 तक भारतीय टीम के कोच के पद पर रहे। गैरी को बीसीसीआई ने प्रति साल 3 से 4 करोड़ रूपये सैलेरी के रूप में दिए।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra