पल्लवपुरम में गारमेंट्स शॉप का मामला, दो युवतियों ने मांगे चार लाख रूपये

Meerut। पल्लवपुरम के ओम प्लाजा स्थित एक गारमेंट्स शॉप के ऑनर से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। दो युवतियों ने दुकानदार को मोबाइल में एक व्यक्ति का फोटो दिखाकर चार लाख रुपये की रंगदारी मांगी है।

यह रहा घटनाक्रम

शनिवार शाम आठ बजे पल्लवपुरम फेज-टू निवासी विनय सिंह पुत्र मंगू सिंह की ओम प्लाजा में विनायक गारमेंट्स के नाम से दुकान है। उनका कहना है कि शनिवार शाम को वह और उनकी पत्नी सुनीता दुकान पर थे। इसी दौरान दो लड़कियां आईं और गाली-गलौच करते हुए चार लाख रूपये की मांग की। लड़कियों ने मोबाइल में एक व्यक्ति का फोटो दिखाते हुए यह भी कहा कि रकम इसे पहुंचानी है। विरोध करने पर लड़कियों ने दो युवकों को बुलाकर दुकान में तोड़फोड़ करा दी। पीडि़त ने पल्लवपुरम थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पल्लवपुरम के प्रभारी निरीक्षक दिलीप शर्मा ने रंगदारी मांगने की किसी सूचना से ही इंकार कर दिया।

Posted By: Inextlive