- वोटर्स को कैंडिडेट्स और उनके बूथ की जानकारी मिलेगी ऑनलाइन

- कांस्टीच्यूशन एरिया का ऑनलाइन मैप तैयार, पल-पल मिलेगी अपडेट्स

PATNA (5 Feb) : इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर इस बार के इलेक्शन को लेकर हाईटेक तैयार हो रही है। उम्मीद की जा रही है कि वोटिंग डे का भी लेटेस्ट अपडेट इस पर अपलोड किया जाएगा। फिलहाल इलेक्शन वेबसाइट पर एरिया और बूथ डाला गया है। इसके साथ ही वोटर्स अपने-अपने कांस्टीच्यूशन नंबर डालकर बूथ से रिलेटेड सारी जानकारी ले सकते हैं। इलेक्शन कमीशन के ऑफिसर्स की मानें, तो इसके लिए जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। इस बार वोटर्स ये भी बहाना नहीं बना पाएंगे कि उन्हें अपने बूथ की जानकारी नहीं है, बल्कि आसानी से बूथ नंबर लेकर चले जाएंगे और वहां पर वोटिंग भी कर सकते हैं।

तब चेहरा ही कुछ और होता

हर बार यूथ वोटर्स की तादात या यूं कहें कि नए वोटर्स की संख्या में तेजी तो दिखती है, पर वे ऐन वक्त पर वोट नहीं डालते हैं। अगर सारे वोटर्स अपने मत का प्रयोग करने लगें, तो देश का चेहरा ही कुछ और होगा, पर ऐसा होता नहीं है। इस बार पूरे स्टेट में क्म् लाख नए वोटर्स हैं, जो पहली दफा वोटिंग करेंगे। इन वोटर्स को इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी। उन्हें वेबसाइट के जरिए भी अवेयर किया जा रहा है। इसमें ऑडियो-वीडियो से लेकर कई तरह के अवेयरनेस कैंपेन चलाए जा रहे हैं, जिसका आने वाले दिनों में काफी प्रभाव पड़ेगा। टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा से लेकर अपने शहर की टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत तक वोटर्स को अवेयर करने में जुटी हुई हैं। बेवसाइट के माध्यम से उन्हें अवेयर किया जा रहा है, ताकि वोटर आईडी कार्ड बनाकर वे अपना एक इंपॉर्टेट काम जरूर करें। हर एक यूथ को यह पता चले कि आपका एक वोट सोसायटी और देश की तकदीर को बदल सकता है।

> Posted By: Inextlive