क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे कि दुनिया के सबसे बड़े प्लेन बोइंग 777 की सबसे कम उम्र की महिला कमांडर वह लड़की है जो उसे उड़ाने से पहले कभी भी किसी प्लेन में नहीं चढ़ी थी। जी हां यह कमाल किया है भारत की ऐने दिव्या ने। भारत में वह एयर इंडिया के बोइंग 777 जहाजी बेड़े की कमान संभालने वाली दिव्या की कमांडर बनने की कहानी कम दिलचस्प नहीं है।

मुंबई की रहने वाली Anny Divya जिस प्लेन को चलाती हैं उसमें 396 पैसेंजर सफर करते हैं इतने सारे लोगों की जिंदगी की जिम्मेदारी संभालने वाली दिव्या के लिए इतनी सी उम्र में महिला कमांडर बनना बिल्कुल भी आसान नहीं था ।

 

अंग्रेजी बिल्कुल भी नहीं आती थी
सिर्फ 17 साल की उम्र में जब दिव्या ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी में फ्लाइंग ट्रेनिंग शुरू की तब उन्हें अंग्रेजी बोलना बिलकुल भी नहीं आता था। इंटरनेशनल फ्लाइट्स में काम करने के लिए अंग्रेजी कितनी जरूरी है यह उन्हें तब समझ आया। अंग्रेजी बोलना सीखने के लिए दिव्या ने जमकर मेहनत की। अपने परिवार और दोस्तों के साथ इंग्लिश में बात करना दिव्या के लिए शुरू में काफी सिरदर्द का काम था। आज दिव्य ना सिर्फ फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती है बल्कि एयर इंडिया के 2 बोईंग 777 जेट प्लेन की महिला कमांडर हैं।


क्या राज बताते हैं सड़क किनारे लगे हुए ये रंग बिरंगे मील के पत्थर


कौन कौन सी स्किल्स हैं जरूरी
Anny Divya हर महीने 70 से 80 घंटे जहाज उड़ आती हैं। दिव्या बताती हैं कि इतने बड़े जहाज का कमांडर बनने के लिए सिर्फ प्रेक्टिकल ट्रेनिंग ही जरुरी नहीं है, बल्कि आप में मैथ और फिजिक्स के साथ साथ गुड मोटर स्किल्स, कम्युनिकेशन स्किल्स, मल्टीटास्किंग स्किल्स और कठिन परिस्थितियों में तुरंत बेहतर डिसीजन लेने की क्षमता भी होना जरूरी है।


दुनिया की खूबसूरत फीमेल बॉडीगार्ड, कोई करती है मॉडलिंग तो कोई फिल्मों में एक्शन हीरोईन


Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra