पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीसीबी द्वारा लाहौर में प‍ाकिस्तान सुपर लीग पीएसएल की लॉन्‍चिंग कल हो गई लेकिन इस भव्‍य लॉन्‍िचंग में एक चूक हो गयी है। पाकिस्‍तान के सीनियर बल्लेबाज यूनुस खान कार्यक्रम में न बुलाए जाने से भड़क गए। उनका कहना है कि इस भव्‍य लॉन्‍चिंग के मौके पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीसीबी ने उनको नजरंदाज किया है।


एक तरह से यह अच्छा हीपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा लाहौर में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के लॉन्चिंग समारोह में नहीं बुलाए जाने पर सीनियर बल्लेबाज यूनुस खान भड़क गए। यूनुस ने अपने नेतृत्व में पाकिस्तान को ट्वेंटी-20 विश्व कप विजेता बनाया था। यूनुस ने इस समारोह में नजरअंदाज किए जाने को लेकर पीसीबी की आलोचना की। यूनुस का कहना है कि - 'उन्हें इस समारोह के लिए पीसीबी ने नहीं बुलाया। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में मेरे योगदान को नजरअंदाज किया। वैसे एक तरह से यह अच्छा ही रहा, क्योंकि इससे मुझे मालूम पड़ गया कि इस लीग से उनका क्या नाता रहेगा।' इतना ही नहीं उनका यह भी कहना है कि करियर के इस मुकाम पर उन्हें इस तरह की अनदेखी से कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेट की लंबे समय तक सेवा करने के बावजूद समारोह में नहीं बुलाया जाना निराशाजनक है।


दिग्गजों की अनुपस्थिति में

पीसीएल लॉन्च समारोह यूनुस, जावेद मियांदाद और इमरान जैसे दिग्गजों की अनुपस्थिति में हुआ।। वैसे पीसीबी के एक अधिकारी कहना था कि कि यूनुस को इस समारोह में आमंत्रित किया गया था और उन्हें इसका आमंत्रण कार्ड भेजा गया था। पूर्व कप्तान राशिद लतीफ का कहना है कि यह यूनुस और मियांदाद जैसे दिग्गजों का अपमान है कि पीसीबी ने उन्हें समारोह में शामिल होने के लिए राजी नहीं किया और उन्हें एयर टिकट तक नहीं भेजे गए। यूनुस के नेतृत्व में पाकिस्तान ने एकमात्र बार 2009 में ट्वेंटी-20 विश्व कप जीता था।

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra