अनुभवी बल्लेबाज यूनुस खान ने नाबाद अर्धशतक लगाकर जिंबाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान को संकट से निकालने का प्रयास किया. पाकिस्तान ने गुरुवार को खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में चार विकेट खोकर 168 रन बना लिए थे. मेहमान टीम के पास अभी भी 90 रन की बढ़त है और यूनुस 76 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.


मिस्बाह उल हक ने चौथे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी कीयूनुस और कप्तान मिस्बाह उल हक ने चौथे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की. पहली पारी में 78 रन से पिछड़ी पाकिस्तानी टीम ने एक समय केवल 23 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. मिस्बाह 157 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद यूनुस और असद शफीक (नाबाद 15) ने अपनी टीम को और नुकसान नहीं होने दिया. लंच के बाद क्रीज पर आए यूनुस अब तक 174 गेंदों का सामना कर सात चौके लगा चुके हैं. जिंबाब्वे की टीम 327 रन पर सिमट गई
इससे पहले जिंबाब्वे की टीम 327 रन पर सिमट गई. पाकिस्तानी ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने 95 रन देकर सात विकेट हासिल किए. जिंबाब्वे ने पहली पारी के आधार पर 78 रन की बढ़त बना ली थी. पाकिस्तानी टीम पहली पारी में 249 रन पर सिमट गई थी. मेजबान टीम ने सात विकेट पर 281 रन से खेलना शुरू किया, जिसके बाद अजमल ने तीनों विकेट हासिल किए. जिंबाब्वे ने अपने बुधवार को स्कोर में 46 रन जोड़े.

Posted By: Satyendra Kumar Singh