हिंदी फिल्‍मों को देखकर भले ही आपको महसूस होता हो कि आपका दिल बड़ा नाजुक और सॉफ्ट है लेकिन सच तो यह है कि रात दिन पूरी जिंदगी बिना थके काम करने वाला हमारा आपका दिल बहुत मजबूत होता है। अब वैज्ञानिकों ने दिल की सेहत का हाल जानने का ऐसा तरीका खोजा है जो बहुत ही अलग है।

डायनमोमीटर पर हाथों की पकड़ बताएगी आपके दिल की सेहत का पूरा हाल

हाल ही में ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने दिल की सेहत का हाल जानने के लिए एक नया तरीका खोज निकाला है। इस नई रिसर्च के मुताबिक इंसान के हाथ की कमजोर पकड़ का सीधा संबंध उसके दिल की संरचना और उसकी कार्यक्षमता में बदलाव या कमी से जुड़ा हो सकता है। कहने का मतलब यह है कि हाथ की मजबूत या कम मजबूत पकड़ दिल की सेहत का अनुमान लगाने में काफी मदद कर सकती है। रिसर्च टीम के मुताबिक सिर्फ तीन सेकेंड तक डायनमोमीटर नामक उपकरण को कसकर पकडऩे से किसी इंसान के हाथों की पकड़ की क्षमता का अंदाजा लगाया जाता है। सबसे खास बात यह है कि रिसर्च में सामने आया है कि इस उपकरण पर किसी की अच्छी पकड़ नहीं होने का संबंध दिल की कमजोरी का दर्शाता है।


यह कंपनी बना रही है ऐसे टायर्स जो पैदा करेंगे ऑक्सीजन और कभी नहीं होंगे पंक्चर!

हाथ की पकड़ बता सकती है हार्टअटैक का खतरा

दिल की सेहत को लेकर ब्रिटेन की क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी में हुई इस नई रिसर्च के हेड प्रोफेसर स्टीफन पीटरसन ने मुताबिक, 'हमारी रिसर्च से यह बात सामने आ रही है कि एक व्यक्ति के हाथों की बेहतर और मजबूत पकड़ हेल्दी Heart की निशानी हो सकती है। यह छोटा सा टेस्ट इतना आसान है, लेकिन दिल के बड़े राज खोलता है। इस सस्ते टेस्ट के जरिए हॉर्ट डिजीज के खतरे की आसानी से पहचान की जा सकती है। और तो और इससे हार्ट अटैक जैसी इमरजेंसी कंडीशन से भी बचने में भी काफी हेल्प मिल सकती है, क्योंकि मरीज अपने दिल की हालत जानने के बाद उसे मजबूत बनाने के लिए कुछ खास ख्याल रख सकता है।

एक बार Kiss करने से मुंह में समा जाते हैं 8 करोड़ बैक्टीरिया! यह जानकर क्या प्यार करना छोड़ देंगे?

Posted By: Chandramohan Mishra