दुनियाभर में अजीबो-गरीब टैक्‍स लगाए जाने की खबरें आपने सुनी होंगी. लेकिन अमेरिका में लगाए जाने वाले इस टैक्‍स के बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.


मरने पर लगता है टैक्सआप यह सुनकर चौंक सकते हैं लेकिन यह पूरी तरह से सच है कि अमेरिका के सिएटल में मरने पर टैक्स देना पड़ता है. दरअसल सिएटल के कानून के मुताबिक मरने वाले व्यक्ति के परिवार एवं रिश्तेदारों की चिकित्सीय जांच करने वाले अधिकारी को 50 डॉलर देने होते हैं. इस राशि को अदा ना करने की स्थिति में परिवार को मृत व्यक्ति के अंतिम संस्कार की अनुमति भी नहीं मिलती है. अपराध रोकने के लिए उठाया गया कदम
अमेरिका के सिएटल में इस कानून को अपराधों की रोकथाम की दिशा में उठाया गया कदम बताया जा रहा है. जबकि सिएटल में प्रतिवर्ष होने वाली 13 हजार मौतों के हिसाब से सरकार को $650,000 का कर प्राप्त होता है. लेकिन सरकार का कहना है कि इस कर की मदद हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि अपराधी किसी की हत्या करके बचकर ना निकल पाएं.

Hindi News from Bizarre News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra