आज के दौर में अच्‍छे से बेहतर की तलाश सभी को रहती है। फिर बात चाहे नौकरी ही की क्‍यों ना हो। ऐसे में अक्‍सर लोग एक के बाद एक तेजी से अपने जॉब बदलते हैं। इस प्रक्रिया में वो अपना प्राविडेंट फंड अक्‍सर एक से दूसरी कंपनी में ट्रांसफर कराने के बारे में ध्‍यान नहीं रख पाते और परेशानी का शिकार होता है। ऐसे ही लोगों की जानकारी के लिए हम बता रहे हैं कुछ आसान स्‍टेप्‍स जिनकी मदद से आपका पीफ आसानी से ट्रांसफर हो सकेगा।

आसान है फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया
अब यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर मेथड से कई दिक्कतें दूर हो गई हैं। सबसे बड़ी बात है कि आपको कोई और नया फार्म नहीं भरना बल्कि पुराने फार्म 11 के संशोधित स्वरूप न्यू फार्म 11 का ही इस्तेमाल करना होगा। दूसरी तरफ ईपीएफ की रकम निकालना भी आसान हो गया है। आप यह काम पुरानी कंपनी के पास जाए बगैर भी कर सकते सकते हैं। याद रखें इसमें समय की कोई सीमा नहीं होती। एक बात और आप केवल अपने अकाउंट में ही बैलेस ट्रांसफर करा सकते हैं किसी अन्य के अकाउंट में नहीं। ईपीएफ के साथ कर्मचारी पेंशन स्कीम की रकम भी ट्रांसफर होती है। आधी अधूरी या कम रकम ट्रांसफर नहीं हो सकती। पीएफ की रकम ट्रांसफर करवाने के लिए दोनों अकाउंट में नाम, पिता का नाम और जन्म की तारीख एक होनी चाहिए।
ऐसे करें ईपीएफ ट्रांसफर
ईपीएफओ ने ईपीएफ ट्रांसफर का नया तरीका शुरू कर दिया है, लेकिन पुरानी प्रक्रिया को चालू रखा है। आप अपनी सुविध के अनुसार तरीके से फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। बेहतर होगा की यदि आप कंप्यूटर की जानकारी रखते हैं तो पूरी प्रक्रिया ऑन लाइन ही रखें, वरना ऑफलाइन प्रक्रिया तो है ही।ऑफलाइन ईपीएफ ट्रांसफर की प्रक्रिया में आपको एक प्रिंटेड फॉर्म भरना है जिसे आपकी मौजूदा कंपनी ईपीएफओ को ट्रांसफर करेगी। इसके बाद ईपीएफओ फॉर्म को आपकी पुरानी कंपनी को भेजेगा। पुरानी कंपनी से जानकारी सत्यापित होने के बाद ईपीएफओ आपका पैसा नई कंपनी में ट्रांसफर कर देगा। वहीं आनलाइन प्रक्रिया में फॉर्म इलेक्ट्रॉनिक तौर पर ट्रांसफर कर दिया जाता है, और कंपनी आनलाइन ही सत्यापन कर देती है। इसमें समय कम लगता है।
इन बातों का रखें ख्याल
आपके फ्रड ट्रांसफर में समस्या ना आये इसके लिए कुछ बातों का घ्यान रखें। अपना आधार नंबर यूएएन नंबर से लिंक जरूर करें। जांच ले कि कंपनी उसका सत्यापन कर दे और आपकी दी गयी जानकारी और डेटा एक दूसरे से मैच करे। आपने अपना बैंक अकाउंट नंबर और पैन कार्ड ईपीएफओ को दे दिया है। अगर आप इन शर्तों को पूरा करते हैं तो आप अपना बैलेंस आसानी से एक अकाउंट से नए अकाउंट में ट्रांसफर करवा सकते हैं।

 

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Molly Seth