-संदिग्ध समझ कर होटल पाटलिपुत्रा अशोक के सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़ा

-फुलवारीशरीफ निवासी असरद को कोतवाली थाने लाकर हुई पूछताछ, मानसिक बीमारी का चल रहा इलाज

PATNA: कोतवाली थाना एरिया के होटल पाटलिपुत्रा अशोक में युवक असरद की संदिग्ध हरकत को देखकर उसे पकड़ लिया गया। होटल में एक संस्थान का प्रोग्राम चल रहा था इसी दौरान वह दिखा। ठीक-ठाक पहनावा तो था मगर कार्यक्रम में उसे इंवाइट नहीं किया गया था। जब उससे वहां के सिक्योरिटी गार्ड कुमार विरेन्द्र सिंह ने पूछताछ की तो वह उनसे उलझ गया। गाली-गलौज पर उतारू हो गया। इसके बाद उसे पकड़कर कर कोतवाली पुलिस को खबर की गई। उसे थाना लाया गया और पूछताछ शुरू की गई। वह मानसिक रूप से कमजोर व्यक्तिकी तरह हरकतें कर रहा था। हालांकि बिरेन्द्र ने कोतवाली थाने में लिखित कंप्लेन भी की।

पीएम दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट

पीएम नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर कोतवाली पुलिस कोई जोखिम नहीं उठाना चाह रही है। बाद में युवक के घरवालों को इसकी सूचना दी गई और कई रिलेटिव थाना पहुंच गए। पता चला कि युवक का दस साल से मानसिक बीमारी का इलाज चल रहा है। डॉक्टर्स के प्रेसक्रिप्शन मंगवाया गया और पूरी पड़ताल करने के बाद उसे छोड़ा गया। वह फुलवालीशरीफ का रहने वाला है। कोतवाली थानाध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि एमए तक पढ़ा-लिखा है लेकिन बिना बुलाए आ गया था इसी वजह से होटल वालों को शक हुआ। जांच के बाद पता चला कि वह मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज चल रहा है, उसे छोड़ दिया गया।

Posted By: Inextlive