यूथ एशियन एथलेटिक्स बैंकाक चैंपियनशिप में ब्रांज व सिल्वर मेडल विजेता अविनाश और रोहित के स्वागत में स्टेशन पहुंचे सैकड़ों खिलाड़ी

ALLAHABAD: यूथ एशियन एथलेटिक्स बैंकाक चैंपियनशिप में ब्रांज व सिल्वर मेडल जीत कर लौटे अविनाश यादव व रोहित यादव का स्टेशन पर उत्साह के साथ स्वागत किया गया। रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज के छात्र बैंडबाजे साथ व मदन मोहन मालवीय स्टेडियम के सैकड़ो खिलाडि़यों ने दोनों विजेताओं को माला फूल से लाद दिया। इसके बाद दोनों विजेता खिलाड़ी वहां से घरों के लिए रवाना हो गए।

सभी ने जताई खुश, दी बधाई

कौलापुर गोपीगंज भदोही निवासी अविनाश पुत्र सत्यनारायण यादव व मछलीशहर निवासी रोहित पुत्र सभाजीत यादव मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में कोच रुस्तम खां की देखरेख में प्रशिक्षण ले रहे थे। दोनों खिलाड़ी यहां छात्रावास में रहते थे। पूरी मेहनत व इमानदारी से दोनों खिलाड़ी यहां एथलेटिक्स की ट्रेनिंग में पारंगत हुए। इसके बाद उनका चयन यूथ एशियन एथलेटिक्स बैंकाक चैंपियनशिप के लिए हुआ। इस प्रतियोगिता में अविनाश ने जेवलिंग थ्रो में ब्रांज तो वेटरन रोहित ने सिल्वर मेडल जीता। गुरुवार को सुबह दोनों विजेता पुरुषोत्तम ट्रेन से जैसे ही स्टेशन पर उतरे, वहां पहले से मौजूद खिलाडि़यों व छात्रों और कोच ने स्वागत किया और बधाई दी। बैंडबाजे के साथ स्वागत करने पहुंचे रानी रेवती देवी कॉलेज के छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था। उनके उत्साह को देख दोनों विजेता कॉलेज पहुंचे। कॉलेज के गेट पर भी उनका जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में संत्येंद्र सिंह, विनोद सिंह, आकांश गुपता, कैशिक पाल सहित तमाम कोच व खिलाड़ी शामिल रहे।

Posted By: Inextlive